राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

COVID-19 : जानें राजस्थान के सभी जिलों में कितने खाली बचे हैं ऑक्सीजन बेड, ICU और वेंटिलेटर्स - 18 से 45 आयु वर्ग वैक्सीनेशन

राजस्थान में कोरोना कहर बरपा रहा है. एक्टिव केस के मामले में राजस्थान देशभर में छठे स्थान पर है. ऐसे विकट समय में ऑक्सीजन सिलेंडर, आईसीयू और वेंटिलेर्टस की भारी आवश्यकता पड़ रही है. आइए आपको बताते हैं, प्रमुख शहरों में कहां कितने ऑक्सीजन बेड, आईसीयू और वेंटिलेटर्स हैं खाली.

ICU availability in Rajasthan, black marketing of Remdesivir, रेमडेसिवीर की कालाबाजारी, राजस्थान में ऑक्सीजन बेड, राजस्थान में वेंटिलेटर्स और आईसीयू
ICU availability in Rajasthan, black marketing of Remdesivir, रेमडेसिवीर की कालाबाजारी, राजस्थान में ऑक्सीजन बेड, राजस्थान में वेंटिलेटर्स और आईसीयू

By

Published : May 1, 2021, 10:48 AM IST

जयपुर.प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 संक्रमण के कारण 155 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. वहीं, 17,155 संक्रमण के नए मामले देखने को मिले हैं. कोरोना के कारण प्रदेश में अब तक 4239 मरीजों की मौत हो चुकी है और कुल 5,98,001 संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं.

राजस्थान में कोरोना की स्थिति

इस संकट से निपटने के लिए राज्य सरकार प्रयास कर रही है. कई जिलों के अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है तो कई अस्पतालों को अधिग्रहण कर उन्हें कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित किया जा रहा है. कई जगहों पर संसाधनों में कमी की खबरें सामने आ रही हैं. कोरोना संक्रमण से पीड़ितों के लिए इस समय ऑक्सीजन बेड, आईसीयू, वैंटिलेर्टर्स की स्थिति जानना बहुत जरूरी है. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं प्रदेश सरकार के पास इस महामारी से निपटने के क्या-क्या संसाधन उपलब्ध हैं. कहां कितने आईसीयू बेड खाली हैं. कहां कितने ऑक्सीजन बेड और वेंटिलेटर्स खाली हैं.

राज्य के प्रमुख शहरों में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाएं

प्रमुख शहर सामान्य बेड ऑक्सीजन बेड आईसीयू बेड वेंटिलेटर्स
अजमेर 138 07 06 00
जयपुर 1742 129 33 0
जोधपुर 247 240 14 7
उदयपुर 1039 96 08 0
बीकानेर 226 196 18 15
भरतपुर 33 0 0 1
कोटा 277 10 0 0

प्रदेशभर के आंकड़े

  • प्रदेश में 11623 सामान्य बेड मौजूद, इनमें से 6731 बेड खाली
  • प्रदेश में 16266 ऑक्सीजन बेड मौजूद, 1618 बेड मौजूदा समय में खाली
  • प्रदेश में 2782 आईसीयू बेड मौजूद, इनमें से 263 खाली
  • प्रदेश में 2097 वेंटिलेटर मौजूद, 140 वेंटिलेटर मौजूदा समय में खाली
  • 30 अप्रैल को 17155 संक्रमण के नए मरीज आए सामने कुल मरीजों का आंकड़ा 598001 पहुंचा
  • अब तक प्रदेश में 4239 मरीजों की हुई मौत

प्रदेश में वैक्सीनेशन

  • 30 अप्रैल को 72422 लाभार्थियों को लगाई गई वैक्सीन
  • अब तक 12985442 कुल लाभार्थियों को लगी वैक्सीन

जयपुर में सबसे अधिक मौतें

प्रदेश में बीते 24 घंटों में 155 मरीजों की मौत इस बीमारी के चलते हो चुकी है. सबसे अधिक 40 मौत जयपुर में और 38 मौत जोधपुर जिले से दर्ज की गई है. इसके अलावा अजमेर से 3, अलवर से 6, बांसवाड़ा से 3, बारां से 1, बाड़मेर से 2, भरतपुर से 3, भीलवाड़ा से 4, बीकानेर से 7, बूंदी से 3, चित्तौड़गढ़ से 1, चूरू से 2, दोसा से 2, धौलपुर से 1, डूंगरपुर से 3, जालोर से 1, झालावाड़ से 2, झुंझुनू से 2, कोटा से 4, नागौर से 2, पाली से 1, प्रतापगढ़ से 2, सीकर से 5, सिरोही से 3, टोंक से 4 और उदयपुर से 10 मरीजों की मौत दर्ज की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details