राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

COVID-19 : जानें राजस्थान के सभी जिलों में कितने खाली बचे हैं ऑक्सीजन बेड, ICU और वेंटिलेटर्स - 18 से 45 आयु वर्ग वैक्सीनेशन

राजस्थान में कोरोना कहर बरपा रहा है. एक्टिव केस के मामले में राजस्थान देशभर में छठे स्थान पर है. ऐसे विकट समय में ऑक्सीजन सिलेंडर, आईसीयू और वेंटिलेर्टस की भारी आवश्यकता पड़ रही है. आइए आपको बताते हैं, प्रमुख शहरों में कहां कितने ऑक्सीजन बेड, आईसीयू और वेंटिलेटर्स हैं खाली.

black marketing of Remdesivir, रेमडेसिवीर की कालाबाजारी, राजस्थान में ऑक्सीजन बेड
black marketing of Remdesivir, रेमडेसिवीर की कालाबाजारी, राजस्थान में ऑक्सीजन बेड

By

Published : Apr 30, 2021, 10:10 AM IST

Updated : Apr 30, 2021, 2:29 PM IST

जयपुर.राजस्थान में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अपना रौद्र रूप दिखा रही है, जिसके चलते गुरुवार को 17,269 नए पॉजिटिव केस सामने आएं. जहां सबसे अधिक नए केस जयपुर में 3602 दर्ज हुए है, तो वहीं दूसरे नंबर पर जोधपुर 2036 पॉजिटिव केस सामने आए. वहीं आज 158 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है, जो एक तरह से मौत का तांडव है.

प्रदेश में कोरोना की स्थिति

इस संकट से निपटने के लिए राज्य सरकार प्रयास कर रही है. कई जिलों के अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है तो कई अस्पतालों को अधिग्रहण कर उन्हें कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित किया जा रहा है. कई जगहों पर संसाधनों में कमी की खबरें सामने आ रही हैं. कोरोना संक्रमण से पीड़ितों के लिए इस समय ऑक्सीजन बेड, आईसीयू, वैंटिलेर्टर्स की स्थिति जानना बहुत जरूरी है. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं प्रदेश सरकार के पास इस महामारी से निपटने के क्या-क्या संसाधन उपलब्ध हैं. कहां कितने आईसीयू बेड खाली हैं. कहां कितने ऑक्सीजन बेड और वेंटिलेटर्स खाली हैं.

प्रदेश के जिलों में स्थिति (Source : covidinfo.rajasthan.gov.in)

राज्य के प्रमुख शहरों में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाएं

प्रमुख शहर सामान्य बेड ऑक्सीजन बेड आईसीयू बेड वेंटिलेटर्स
अजमेर 169 10 10 0
जयपुर 1106 119 43 1
जोधपुर 238 243 16 5
उदयपुर 1020 75 122 0
बीकानेर 147 222 16 0
भरतपुर 13 0 0 1
कोटा 326 0 0 0
प्रदेश के जिलों में स्थिति (Source : covidinfo.rajasthan.gov.in)
Last Updated : Apr 30, 2021, 2:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details