जयपुर.प्रदेश में मंगलवार को कोरोना का कोहराम देखने को मिला. बीते 24 घंटों में 121 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. कोरोना से होने वाली अब तक 1 दिन में यह सबसे अधिक मौत है. इसके अलावा प्रदेश में संक्रमण के 16 हजार 89 नए मामले देखने को मिले हैं और प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 546964 पहुंच गया है. कोरोना के कारण प्रदेश में 3806 कुल मरीजों की मौत हो चुकी है.
प्रदेश में कोरोना मामलों की मौजूदा स्थिति इस संकट से निपटने के लिए राज्य सरकार प्रयास कर रही है. कई जिलों के अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है तो कई अस्पतालों को अधिग्रहण कर उन्हें कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित किया जा रहा है. कई जगहों पर संसाधनों में कमी की खबरें सामने आ रही हैं. कोरोना संक्रमण से पीड़ितों के लिए इस समय ऑक्सीजन बेड, आईसीयू, वैंटिलेर्टर्स की स्थिति जानना बहुत जरूरी है. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं प्रदेश सरकार के पास इस महामारी से निपटने के क्या-क्या संसाधन उपलब्ध हैं. कहां कितने आईसीयू बेड खाली हैं. कहां कितने ऑक्सीजन बेड और वेंटिलेटर्स खाली हैं.
राजस्थान में वैक्सीनेशन की स्थिति प्रदेश में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी
- प्रदेश में 10626 सामान्य बेड मौजूद
- इनमें से 6322 बेड खाली
- प्रदेश में 15523 ऑक्सीजन बेड मौजूद
- 2013 ऑक्सीजन बेड मौजूदा समय में खाली
- प्रदेश में 2478 आईसीयू बेड मौजूद
- प्रदेश में 261 आईसीयू बेड खाली
- प्रदेश में 2058 वेंटिलेटर मौजूद
- 209 वेंटिलेटर मौजूदा समय में खाली
- 27 अप्रैल को 16089 संक्रमण के नए मरीज आए सामने मरीजों का आंकड़ा 546964 पहुंचा
- अब तक प्रदेश में 3806 मरीजों की हुई मौत
- 27 अप्रैल को 98816 लाभार्थियों को लगाई गई वैक्सीन और अब तक 12653991 कुल लाभार्थियों को लगी वैक्सीन
प्रदेश के जिलों में कहां-कितने खाली हैं बेड भरतपुर में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाएं
- शहर के हॉस्पिटल में वेंटिलेटर की संख्या- कुल 60
- शहर के हॉस्पिटल में ऑक्सीजन स्टॉक : खपत करीब 500 सिलेंडर प्रतिदिन, अस्पताल में स्टॉक शेष -120
- उपलब्ध बेड की संख्या- कुल 334, खाली बेड की संख्या 39
प्रदेश के जिलों की यहां देखें स्थिति बीकानेर में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाएं
- कोविड अस्पताल में कुल बेड की संख्या- 501
- कोविड अस्पतालों में भर्ती मरीज -275
- आईसीयू में भर्ती - 61
- वेंटिलेटर/बाईपेप पर-39
- खाली पड़े बेड -226