जयपुर. राजस्थान में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर चरम पर है, जिसके चलते सोमवार को प्रदेश में कोरोना के 16 हजार 438 नए पॉजिटिव केस सामने आएं. सबसे अधिक नए केस जयपुर में 2878 दर्ज हुए हैं, तो वहीं दूसरे नंबर पर जोधपुर में 1711 पॉजिटिव केस सामने आए. बीते दिन 84 मौतें कोरोना से दर्ज की गई हैं.
इस संकट से निपटने के लिए राज्य सरकार प्रयास कर रही है. कई जिलों के अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है तो कई अस्पतालों को अधिग्रहण कर उन्हें कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित किया जा रहा है. कई जगहों पर संसाधनों में कमी की खबरें सामने आ रही हैं. कोरोना संक्रमण से पीड़ितों के लिए इस समय ऑक्सीजन बेड, आईसीयू, वैंटिलेर्टर्स की स्थिति जानना बहुत जरूरी है. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं प्रदेश सरकार के पास इस महामारी से निपटने के क्या-क्या संसाधन उपलब्ध हैं. कहां कितने आईसीयू बेड खाली हैं. कहां कितने ऑक्सीजन बेड और वेंटिलेटर्स खाली हैं.
प्रदेश में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी
- प्रदेश में 10479 सामान्य बेड मौजूद
- इनमें से 6400 बेड खाली
- प्रदेश में 14511 ऑक्सीजन बेड मौजूद
- 2046 ऑक्सीजन बेड मौजूदा समय में खाली
- प्रदेश में 2450 आईसीयू बेड मौजूद
- प्रदेश में 323 आईसीयू बेड खाली
- प्रदेश में 2026 वेंटिलेटर मौजूद
- 230 वेंटिलेटर मौजूदा समय में खाली
- 26 अप्रैल को 16438 संक्रमण के नए मरीज आए सामने कुल मरीजों का आंकड़ा 530875 पहुंचा
- अब तक प्रदेश में 3685 मरीजों की हुई मौत
- 26 अप्रैल को 189216 लाभार्थियों को लगाई गई वैक्सीन और अब तक 12555175 कुल लाभार्थियों को लगी वैक्सीन