जयपुर.राजस्थान में रविवार को कोविड-19 संक्रमण के 15809 नए मामले देखने को मिले हैं. वहीं बीते 24 घंटों में 74 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है. अब तक इस बीमारी से 3601 मरीज दम तोड़ चुके हैं. इसके अलावा प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 5 लाख 14 हजार 437 पहुंच गया है.
इस संकट से निपटने के लिए राज्य सरकार प्रयास कर रही है. कई जिलों के अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है तो कई अस्पतालों को अधिग्रहण कर उन्हें कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित किया जा रहा है. कई जगहों पर संसाधनों में कमी की खबरें सामने आ रही हैं. कोरोना संक्रमण से पीड़ितों के लिए इस समय ऑक्सीजन बेड, आईसीयू, वैंटिलेर्टर्स की स्थिति जानना बहुत जरूरी है. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं प्रदेश सरकार के पास इस महामारी से निपटने के क्या-क्या संसाधन उपलब्ध हैं. कहां कितने आईसीयू बेड खाली हैं. कहां कितने ऑक्सीजन बेड और वेंटिलेटर्स खाली हैं.
प्रदेश में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी
- प्रदेश में 10114 सामान्य बेड मौजूद
- इनमें से 6324 बेड खाली
- प्रदेश में 14566 ऑक्सीजन बेड मौजूद
- 2505 ऑक्सीजन बेड मौजूदा समय में खाली
- प्रदेश में 2427 आईसीयू बेड मौजूद
- प्रदेश में 1769 वेंटिलेटर मौजूद
- 275 वेंटिलेटर मौजूदा समय में खाली
- 25 अप्रैल को 15809 संक्रमण के नए मरीज आए सामने कुल मरीजों का आंकड़ा 514437 पहुंचा
- अब तक प्रदेश में 3601 मरीजों की हुई मौत
- 25 अप्रैल को 122328 लाभार्थियों को लगाई गई वैक्सीन और अब तक 12365959 कुल लाभार्थियों को लगी वैक्सीन