जयपुर. राजस्थान में भी कोरोना का कोहराम जारी है. प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोविड-19 संक्रमण के कारण रिकॉर्ड 74 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. वहीं, 15,355 संक्रमण के नए मामले देखने को मिले हैं. अब तक प्रदेश में इस बीमारी के कारण 3527 मरीज दम तोड़ चुके हैं, तो वहीं कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 4,98,628 पर पहुंच गई है. शनिवार को सबसे अधिक मामले जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा और बीकानेर जिलों से देखने को मिले हैं. प्रदेश में सर्वाधिक मौत जोधपुर और जयपुर में दर्ज की गई है.
इस संकट से निपटने के लिए राज्य सरकार प्रयास कर रही है. कई जिलों के अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है तो कई अस्पतालों को अधिग्रहण कर उन्हें कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित किया जा रहा है. कई जगहों पर संसाधनों में कमी की खबरें सामने आ रही हैं. कोरोना संक्रमण से पीड़ितों के लिए इस समय ऑक्सीजन बेड, आईसीयू, वैंटिलेर्टर्स की स्थिति जानना बहुत जरूरी है. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं प्रदेश सरकार के पास इस महामारी से निपटने के क्या-क्या संसाधन उपलब्ध हैं. कहां कितने आईसीयू बेड खाली हैं. कहां कितने ऑक्सीजन बेड और वेंटिलेटर्स खाली हैं.
पढ़ें :राजस्थान में Corona बेकाबू: रिकॉर्ड 74 मरीजों की मौत...15,355 नए मामले आए सामने
प्रदेशभर के आंकड़ें यू समझें...
- प्रदेश में कुल बेड की संख्या करीब 15,436
- करीब 12,876 कुल मरीज ऑक्सीजन बेड पर भर्ती
- प्रदेश में आईसीयू ऑक्सीजन बेड की संख्या 2,432
- 878 मरीज आईसीयू बेड पर भर्ती
- प्रदेश में 1,749 कुल वेंटीलेटर की संख्या
- प्रदेश में 356 संक्रमित मरीज वेंटिलेटर पर भर्ती