जयपुर.राजधानी जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में एक बार फिर लेप्टोस्पायरोसिस बीमारी ने दस्तक दी है. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क का इकलौता सफेद बाघ चीनू पिछले 6 दिनों से बीमार चल रहा है. बाघ ने 6 दिनों से खाना-पीना भी छोड़ रखा है. चीनू के बीमार होने से वन विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है. जिसके बाद वन्यजीव चिकित्सक व्हाइट टाइगर के इलाज में जुट गए हैं. टाइगर चीनू के इलाज के लिए मेडिकल बोर्ड भी बनाया गया है.
वरिष्ठ वन्यजीव पशु चिकित्सक डॉक्टर अरविंद माथुर की देखरेख में व्हाइट टाइगर चीनू का इलाज (White Tiger Chinu of Nahargarh Biological Park) किया जा रहा है. 17 मार्च 2021 को व्हाइट टाइगर चीनू को उड़ीसा के नंदनकानन चिड़ियाघर से जयपुर नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में लाया गया था. टाइगर चीनू के स्वास्थ्य को लेकर वन विभाग के आला अधिकारी भी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. चीनू को ड्रिप लगाई गई है और मेडिकल टेस्ट करवाया गया है. रिपोर्ट में किडनी में परेशानी की बात सामने आई है. जानकारों की माने तो लेप्टोस्पायरोसिस वायरस चूहे और नेवले के पेशाब से फैलता है.