राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Health Darpan App : प्रदेश में चिकित्सा व्यवस्था पर कुछ इस तरह रखी जाएगी नजर, चिकित्सा विभाग तैयार कर रहा हेल्थ दर्पण एप... - ETV bharat rajasthan news

प्रदेश में चिकित्सा व्यवस्थाओं को सुगम और पारदर्शी बनाने के लिए चिकित्सा विभाग हेल्थ दर्पण एप (Health Darpan App) तैयार कर रहा है. इस एप में प्रदेश के छोटे से बड़े सरकारी अस्पताल की सभी जानकारियों उपलब्ध होंगी. स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि अप्रैल माह में अंत कर इस एप को लांच किया जाएगा.

Health Darpan App will be launched on april week end
स्वास्थ्य भवन

By

Published : Apr 24, 2022, 6:06 PM IST

जयपुर. प्रदेश में चिकित्सा व्यवस्थाओं पर अब एप के माध्यम से नजर रखी जाएगी. इसे लेकर चिकित्सा विभाग की ओर से हेल्थ दर्पण एप (Health Darpan App) तैयार किया जा रहा है. जिसके बाद प्रदेश के छोटे से छोटे सरकारी अस्पताल से लेकर बड़े सरकारी अस्पतालों में किस तरह की व्यवस्थाएं की गई है. इसकी जानकारी एप से मिल सकेगी. अप्रैल माह के अंत में चिकित्सा विभाग इसे लॉन्च कर (Health Darpan App will be launched on april week end) सकता है.

हाल ही में प्रदेश में डेपुटेशन पर लगे चिकित्सकों से जुड़ा मामला सामने आया था. इसके बाद प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने डेपुटेशन पर लगे चिकित्सकों को उनके मूल पद पर भेजने के निर्देश भी जारी किए थे. ऐसे नहीं पारदर्शिता नहीं होने के कारण किस अस्पताल पर कितने चिकित्सक या अन्य मेडिकल स्टाफ काम कर रहा है इसकी जानकारी नहीं थी. जिसके बाद चिकित्सा विभाग प्रदेश में चिकित्सा व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए हेल्थ दर्पण एप तैयार कर रहा है.

पढ़े: मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना के जरिए स्वास्थ्य के क्षेत्र में होगा क्रांतिकारी बदलाव-चिकित्सा मंत्री

अप्रैल माह के अंत में लांच होगा एप : मामले को लेकर प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने बताया किस मेडिकल स्टाफ की ड्यूटी किस स्थान पर है, इसकी जानकारी के लिए यह एप तैयार किया जा रहा है. अप्रैल माह के अंत तक इस एप को लांच कर दिया जाएगा. परसादी लाल मीणा ने कहा सरकार ने चिकित्सा के क्षेत्र में जितने भी वादे आम जनता से किए हैं. उन्हें पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. छोटे से छोटे अस्पताल पर मरीजों को इलाज मिल सके. इसको लेकर चिकित्सा विभाग पूरी तरह से तैयारी कर रहा है.

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा

उन्होंने कहा हेल्थ दर्पण एप की बात करें तो इससे समूची व्यवस्था पारदर्शी रहेगी. स्वास्थ्य विभाग इसके लिए काम कर रहा है. जल्द पूरे प्रदेश में इस एप को लागू करने की कार्रवाई की जाएगी. राज्य में कहां पर कितने डॉक्टर हैं. कितने पद हैं तथा उन पर कौन कौन नियुक्त है यह सारी जानकारी हेल्थ दर्पण एप पर होगी. इस एप पर पूरी जानकारी एक क्लिक पर मौजूद रहेगी, ताकि खुद स्वास्थ्य विभाग को अपने विभाग की हर जानकारी मिल सके. बड़े अस्पतालों से लेकर सीएचसी पीएचसी हर जगह उपलब्ध स्टाफ की जानकारी हेल्थ दर्पण एप पर मिल सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details