जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना के चलते फील्ड में तैनात तमाम पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखा जा रहा है और पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य का लगातार परीक्षण भी मेडिकल टीम की ओर से किया जा रहा है. साथ ही राजधानी के कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र के साथ-साथ तमाम थाना इलाकों में फील्ड में तैनात पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और पुलिसकर्मियों को स्वास्थ्य के प्रति जारी की गई गाइड लाइन की पूर्ण पालना करने को लेकर निर्देश भी दिए जा रहे हैं. पुलिस वेलफेयर फंड के तहत फील्ड में तैनात पुलिसकर्मियों को अनेक सुविधा मुहैया करवाई जा रही हैं.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि आयुष मंत्रालय की ओर से दिए गए प्रिस्क्रिप्शन के तहत फील्ड में तैनात जवानों को आवश्यक वस्तुएं मुहैया करवाई जा रही हैं. पुलिसकर्मियों को साबुन, हैंड सैनिटाइजर, फेस मास्क, ग्लब्स और अन्य आवश्यक वस्तुएं समय-समय पर उपलब्ध करवाई जा रही हैं. इसके साथ ही जवानों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए उनका लगातार मेडिकल परीक्षण करवाया जा रहा है और फील्ड में तैनात पुलिसकर्मियों के लिए छाया का इंतजाम करने हेतु टेंट और छाते लगाए जा रहे हैं.