जयपुर.राज्य सरकार मरीजों के लिए अब हेल्थ कार्ड जारी करने जा रही है. इसके माध्यम से अस्पताल में इलाज करवाने वाले मरीजों की बीमारी को लेकर पूरा डेटा चिकित्सा विभाग के पास मौजूद रहेगा. बता दें कि इस हेल्थ कार्ड को जन आधार कार्ड के साथ लिंक किया जाएगा और दोनों का यूनिक आईडी नंबर एक ही रहेगा.
राजस्थान के मरीजों को जारी होगा हेल्थ कार्ड प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने बताया कि भामाशाह कार्ड के स्थान पर अब सरकार जन आधार कार्ड जारी कर रही है. साथ ही हेल्थ कार्ड भी इसी दौरान मरीजों को जारी किया जाएगा, ताकि मरीज की बीमारी और उसके इलाज का सारा डेटा विभाग के पास उपलब्ध हो सके.
उन्होंने बताया कि इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि जब मरीज इलाज करवाने अस्पताल पहुंचेगा तो उसकी बीमारी और इलाज की जानकारी इस हेल्थ कार्ड से जोड़ दी जाएगी. साथ ही भविष्य में जब भी मरीज अस्पताल जाएगा तो इस हेल्थ कार्ड के माध्यम से चिकित्सक को उसकी बीमारी और पिछले इलाज की जानकारी आसानी से मिल सकेगी.
यह भी पढ़ें- CAA विरोध प्रदर्शनः राजधानी में इंटरनेट, मेट्रो और ट्रांसपोर्टेशन बंद; जनता बेहाल
चिकित्सा मंत्री ने यह भी बताया कि सरकार की ओर से जारी होने वाले जन आधार कार्ड और हेल्थ कार्ड का यूनिक नंबर एक ही रहेगा. इस हेल्थ कार्ड के माध्यम से मरीजों की बीमारी का एक पूरा ब्यौरा चिकित्सा विभाग के पास उपलब्ध रहेगा.