राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः अश्लील भाषा के चलते हेड मास्टर निलंबित - अश्लील भाषा बोलने पर शिक्षक निलंबित

शिक्षा विभाग ने बुधवार को राजकीय माध्यमिक स्कूल सुशीलपुरा के हेड मास्टर को निलंबित कर दिया. शिक्षक पर अधिकारियों से अश्लील भाषा का प्रयोग करने, उच्च अधिकारियों को धमकी देने और संतोषजनक जवाब नहीं देने का आरोप है.

Sushilpura School jaipur Sushilpura School jaipur , Teacher suspended for speaking obscene language, अश्लील भाषा बोलने पर शिक्षक निलंबित,

By

Published : Sep 4, 2019, 10:29 PM IST

जयपुर. शिक्षा विभाग ने बुधवार को राजकीय माध्यमिक स्कूल सुशीलपुरा के हेड मास्टर और शिक्षक नेता त्रिलोक सिंह को निलंबित कर दिया. सिंह पर अश्लील भाषा का प्रयोग करने, उच्च अधिकारियों को धमकी देने और संतोषजनक जवाब नहीं देने का आरोप है. निदेशक नथमल डिडेल ने राजस्थान और सैनिक सेवा नियम 1958 के नियम 13 के अंतर्गत दी गयी शक्तियों का प्रयोग करते हुए सिंह को तत्काल निलंबित कर दिया और उनके खिलाफ विभागीय जांच करने के आदेश दिए है.

अश्लील भाषा के चलते हेड मास्टरनिलंबित

निलंबन काल में उनका मुख्यालय बीकानेर निदेशालय रखा गया है. हेड मास्टर त्रिलोक सिंह राजस्थान शिक्षा अधिकारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष है. इस संगठन का उन्होंने पिछले दिनों ही गठन किया था. जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय रामचंद्र पिलानिया को 29 अगस्त को शिकायत मिली थी कि सुशीलपूरा स्कूल में स्टाफ नदारद है. पिलानिया ने बताया कि शिकायत मिलते ही विभाग ने तुरंत दो सदस्यीय जांच टीम भेजी. जिसमें शिकायत सही पाई गई और स्कूल से हेड मास्टर त्रिलोक सिंह सहित स्टाफ गायब था और स्कूल बीएड इंटर्नशिप के विद्यार्थियों के भरोसे चल रहा था.

पढ़ें:पूर्व सीएम की सुविधाओं पर HC का फैसला...राठौड़ बोले- कांग्रेस ने ही शुरू की थी सुविधाओं में बढ़ोतरी

स्कूल में स्टाफ की उपस्थिति रजिस्टर भी हेड मास्टर अपनी अलमारी में रख ताला बंद कर गए थे. टीम ने जब दुग्ध वितरण योजना और पोषाहार की पंजिका मांगी तो भी नहीं दिखाई गई. वहीं स्कूल में चल रही लापरवाही के चलते बुधवार को हेड मास्टर त्रिलोक सिंह को निलंबित कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details