जयपुर. राजधानी जयपुर में एसीबी की टीम ने ज्योति नगर थाने में ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया है. बुधवार को एसीबी ने ज्योति नगर थाने के हेड कांस्टेबल राजवीर सिंह को 5000 रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया (Head constable trapped in bribe case) है. हेड कांस्टेबल ने परिवाद में मदद करने की एवज में रिश्वत राशि मांगी थी.
एसीबी डीजी बीएल सोनी के मुताबिक एसीबी की जयपुर ग्रामीण इकाई को परिवादी ने शिकायत की थी कि उसके खिलाफ दर्ज परिवाद में मदद करने की एवज में ज्योति नगर थाने का हेड कांस्टेबल राजवीर सिंह 5000 रुपए की रिश्वत राशि मांग कर परेशान कर रहा है. शिकायत पर एसीबी ने उपमहानिरीक्षक सवाई सिंह गोदारा के सुपरविजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आहद खान के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया.
पढ़ें:जन सम्पर्क विभाग की पत्रिका सुजस में घोटाले की शिकायत, एसीबी करेगी जांच
शिकायत का सत्यापन करने के बाद बुधवार को पुलिस इंस्पेक्टर नीरज भारद्वाज और उनकी टीम ने ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम देते हुए हेड कांस्टेबल राजवीर सिंह को गिरफ्तार किया है. आरोपी के निवास और अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी है. एसीबी की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है. एसीबी की ओर से मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा.
पढ़ें:भीलवाड़ा थाने में एसीबी की कार्रवाई, ट्रैप की भनक लगते ही रिश्वत राशि लेकर एएसआई फरार
एसीबी एडीजी दिनेश एमएन ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर और व्हाट्सएप नंबर पर संपर्क करके भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें. एसीबी आपके वैध कार्य को करवाने में पूरी मदद करेगी. एसीबी राज्य कर्मचारियों के साथ केंद्र सरकार के कर्मचारियों के विरुद्ध भी कार्रवाई करने को अधिकृत है.