जयपुर. हरमाड़ा पुलिस थाना इलाके में टोडी मोड़ के पास देर रात को एक बड़ा हादसा हो गया. दरअसल, तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रेलर ने स्कॉर्पियो को टक्कर मार दी. हादसे में स्कॉर्पियो में सवार एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई. वही तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए.
इस भीषण सड़क दुर्घटना के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया. वहीं स्कॉर्पियो भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. घटना के बाद मौके स्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई. जिसकेब बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चुरू जिले के राजगढ़ पुलिस थाने में तैनात पुलिसकर्मी एक आरोपी को पकड़ने के लिए जयपुर जा रहे थे कि टोडी मोड़ के पास अचानक से रफ्तार में आ रहे ट्रेलर ने स्कॉर्पियो को टक्कर मार दी और हादसा पेश आया और ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया. वहीं मामले की सूचना मिलने पर राजगढ़ थाना अधिकारी गुरु भूपेंद्र भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.