जयपुर.कालवाड़ थाने में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात धर्मेन्द्र यादव के लापता होने का मामला सामने आया है. जोबनेर थाना क्षेत्र के बसेड़ी फाटक के पास हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र यादव का फोन पुलिस को मिला है. लेकिन अभी तक लापता का कोई सुराग नहीं लगा है.
जयपुर के कालवाड़ थाने में तैनात हेड कांस्टेबल लापता कालवाड़ थानाधिकारी गुरुदत्त सैनी ने बताया कि रात करीब 11:00 बजे कालवाड़ थाने का हेड कांस्टेबल जोबनेर थाना क्षेत्र के बसेड़ी फाटक के पास अपने घर जाते वक्त अचानक लापता हो गया. वहीं फाटक के पास हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र यादव का फोन मिला. जिसके पश्चात पुलिस के ढूंढने पर हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र का किसी प्रकार से कोई सुराग नहीं मिला.
बगरू, भांकरोटा, जोबनेर और फुलेरा सहित विभिन्न थानों की पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बसेड़ी फाटक के पास जब उनके फोन को सर्च किया तो वह कहीं पर रेलवे लाइन के आसपास पड़ा मिला. हेड कांस्टेबल का किसी प्रकार से कोई सुराग अभी तक नहीं लगा है.
पढ़ेंः3 दिन से लापता सेना के कैप्टन अंकित गुप्ता, तलाश के लिए नेवी के स्पेशल मार्कोस कमांडो पहुंचे जोधपुर
बगरू थानाधिकारी रतनलाल ने बताया कि लापता हेड कांस्टेबल की तलाश के लिए पुलिस रात भर से सर्च ऑपरेशन चला रही है. वहीं एडीसीपी बजरंग सिंह शेखावत, झोटवाड़ा एसीपी हरिशंकर शर्मा ने टीम गठित कर लापता हेड कांस्टेबल को ढूंढने में लगाया है. पुलिस ने किसी प्रकार की अनहोनी की आशंका से इनकार नहीं किया है.