राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Operation Gangster Clean Bold : ऑपरेशन गैंगस्टर क्लीन बोल्ड की सूचना लीक करने वाला हेड कांस्टेबल सस्पेंड - Jaipur Latest News

'ऑपरेशन गैंगस्टर क्लीन बोल्ड' की सूचना लीक करने वाले एक हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है. आरोपी ने पुलिस की ओर से चलाए गए इस अभियान की जानकारी बदमाशों को दे दी (Constable arrested In Jaipur) थी. जिसके चलते कई बदमाश मौके से फरार हो गए.

Constable arrested In Jaipur
ऑपरेशन "गैंगस्टर क्लीन बोल्ड" की सूचना लीक करने वाला हैड कांस्टेबल सस्पेंड

By

Published : Jun 4, 2022, 12:24 PM IST

जयपुर.जयपुर पुलिस ने गुरुवार को चलाए गए विशेष ऑपरेशन 'ऑपरेशन गैंगस्टर क्लीन बोल्ड' की सूचना लीक करने वाले एक हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है. वहीं इस पूरे प्रकरण में एक और पुलिसकर्मी की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई है. जिसकी जांच की जा रही है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा ने बताया कि गुरुवार सुबह ऑपरेशन गैंगस्टर क्लीन बोल्ड चलाया गया था. 3 घंटे चले अभियान में 3000 पुलिसकर्मियों ने 215 ठिकानों पर छापेमारी करते हुए 107 बदमाशों को गिरफ्तार किया था. इस दौरान तूंगा थाने के हैड कांस्टेबल भरत लाल ने ऑपरेशन की सूचना लीक कर बदमाशों को दी. जिसके चलते कई बदमाश अपने ठिकाने (Constable leaked police operation details in Jaipur) छोड़कर फरार हो गए.

जब इस बारे में पुलिस के आला अधिकारियों को पता चला तो उन्होंने तुरंत एक्शन लेते हुए शुक्रवार देर रात हेड कॉन्स्टेबल भरतलाल को सस्पेंड कर दिया. लांबा ने बताया कि ऑपरेशन गैंगस्टर क्लीन बोल्ड के दौरान एक अन्य कांस्टेबल की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई है. जिसकी आला अधिकारियों की तरफ से जांच की जा रही है. आरोप सिद्ध होने पर कांस्टेबल के खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई की (Constable leaked police operation details in Jaipur) जाएगी.

पढ़ें.ACB action in Dausa: खाकी एक बार फिर दागदार, 1 लाख रुपए की रिश्वत के साथ नांगल थाने का कांस्टेबल ट्रैप

अजय पाल लांबा ने बताया कि ऑपरेशन के बारे में किन-किन बदमाशों को जानकारी लीक की गई है, इसकी तस्दीक पुलिस की तरफ से की जा रही है. पुलिस कर्मियों के सूचना देने पर कौन-कौन से बदमाश फरार हुए हैं. इस बात की भी जानकारी जुटाई जा रही है. साथ ही पुलिस जल्द ही फरार हुए आरोपियों को गिरफ्तार करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details