जयपुर.जयपुर पुलिस ने गुरुवार को चलाए गए विशेष ऑपरेशन 'ऑपरेशन गैंगस्टर क्लीन बोल्ड' की सूचना लीक करने वाले एक हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है. वहीं इस पूरे प्रकरण में एक और पुलिसकर्मी की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई है. जिसकी जांच की जा रही है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा ने बताया कि गुरुवार सुबह ऑपरेशन गैंगस्टर क्लीन बोल्ड चलाया गया था. 3 घंटे चले अभियान में 3000 पुलिसकर्मियों ने 215 ठिकानों पर छापेमारी करते हुए 107 बदमाशों को गिरफ्तार किया था. इस दौरान तूंगा थाने के हैड कांस्टेबल भरत लाल ने ऑपरेशन की सूचना लीक कर बदमाशों को दी. जिसके चलते कई बदमाश अपने ठिकाने (Constable leaked police operation details in Jaipur) छोड़कर फरार हो गए.
जब इस बारे में पुलिस के आला अधिकारियों को पता चला तो उन्होंने तुरंत एक्शन लेते हुए शुक्रवार देर रात हेड कॉन्स्टेबल भरतलाल को सस्पेंड कर दिया. लांबा ने बताया कि ऑपरेशन गैंगस्टर क्लीन बोल्ड के दौरान एक अन्य कांस्टेबल की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई है. जिसकी आला अधिकारियों की तरफ से जांच की जा रही है. आरोप सिद्ध होने पर कांस्टेबल के खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई की (Constable leaked police operation details in Jaipur) जाएगी.