राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अंतरजातीय और प्रेम विवाह के मामले पर HC का फैसला, कहा- आर्य समाज में विवाह पर पाबंदी नहीं - jaipur news

राजस्थान हाईकोर्ट ने आर्य समाज मंदिर में अंतरजातीय और प्रेम विवाह के मामले में राहत दी है. कोर्ट ने कहा कि आर्य समाज के मंदिर में आर्य मैरिज वेलीडेशन एक्ट के तहत अंतरजातीय विवाह किया जा सकता है.

जयपुर न्यूज, jaipur news
हाईकोर्ट का फैसला

By

Published : Mar 7, 2020, 9:31 PM IST

जयपुर.राजस्थान हाईकोर्ट ने आर्य समाज मंदिर में अंतरजातीय और प्रेम विवाह के मामले में स्पष्ट किया है कि जो जोडे कानूनी रूप से विवाह करने के लिए योग्य हैं, उनकी आर्य समाज में शादी करने पर कोई पाबंदी नहीं है.

अदालत ने कहा कि 6 नवंबर 2011 का आदेश नाबालिगों की शादी के संबंध में था. न्यायाधीश सबीना और न्यायाधीश नरेन्द्र सिंह की खंडपीठ ने यह आदेश ताराचंद अग्रवाल की जनहित याचिका पर दिए.

हाईकोर्ट का फैसला

जनहित याचिका में कहा गया था कि आर्य समाज के मंदिर में आर्य मैरिज वेलीडेशन एक्ट, 1937 के तहत अंतरजातीय विवाह किया जा सकता है. हाईकोर्ट की खंडपीठ ने वर्ष 2011 में एक बन्दी प्रत्यक्षीकरण याचिका में दिए आदेश के कारण पिछले कई साल से राज्य में ऐसी शादियां नहीं हो पा रही हैं, जिनमें उनके परिजनों की सहमति नहीं होती.

पढ़ें:कोरोना को लेकर केंद्र गंभीर, ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों की मदद करे राज्य सरकार: गजेन्द्र शेखावत

जिसके चलते ऐसे युगल गाजियाबाद सहित दूसरी जगह जा रहे हैं, जहां एक ही दिन में शादी के साथ पंजीकरण भी हो रहा है. दूसरे राज्यों में इस तरह के विवाह प्रदेश में मान्यता प्राप्त है. जिसके चलते प्रेमी जोडों को बाहर जाकर विवाह करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details