जयपुर.राजस्थान हाईकोर्ट ने चिकित्सा अधिकारी भर्ती 2020 में याचिकाकर्ता अभ्यर्थियों को शामिल करने के आदेश दिया है. साथ ही कोर्ट ने प्रमुख चिकित्सा शिक्षा सचिव, राजस्थान मेडिकल काउंसिल, स्वास्थ्य निदेशक और भर्ती बोर्ड समन्वयक सहित राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय को नोटिस जारी किया है. न्यायाधीश अशोक गौड़ ने यह आदेश सचिन मेहता में अन्य की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए.
याचिका में अधिवक्ता नितीश बागड़ी और अधिवक्ता श्रेतिमा बागड़ी ने अदालत को बताया कि मेडिकल ऑफिसर की भर्ती की अधिसूचना में यह शर्त रखी गई थी कि उम्मीदवारों को आवेदन की अंतिम तिथि तक राजस्थान मेडिकल काउंसिल में स्थाई पंजीकृत होना जरूरी है. जो यह पात्रता नहीं रखेगा, उसके आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.