जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने अदालती आदेश के बावजूद अभ्यर्थी को PTI भर्ती-2018 के खेल कोटे में शामिल नहीं करने पर अवमानना नोटिस जारी किए हैं. ये नोटिस प्रमुख शिक्षा सचिव अपर्णा अरोड़ा, कर्मचारी चयन बोर्डके चेयरमैन बीएल जाटावट और माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी को अवमानना नोटिस जारी किए हैं.
न्यायाधीश अशोक कुमार गौड़ ने यह आदेश शिवम विश्वास की अवमानना याचिका पर दिए. याचिका में अधिवक्ता राम प्रताप सैनी ने अदालत को बताया कि हाईकोर्ट की एकलपीठ ने पिछले साल 12 दिसंबर को याचिकाकर्ता को भर्ती के खेल कोटे में शामिल करने के आदेश दिए थे. एक साल बीतने के बावजूद याचिकाकर्ता को खेल कोटे में शामिल नहीं किया गया.