राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

वकील पर संपत्ति बेचने का आरोप, हाईकोर्ट ने SOG को सौंपी मामले की जांच - वकील पर संपत्ति बेचने का आरोप

राजस्थान हाईकोर्ट में एक आरोपी ने वकील पर हस्ताक्षर युक्त खाली कागजों का दुरुपयोग कर संपत्ति बेचने का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी. हाईकोर्ट ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रकरण को जांच के लिए एसओजी के पास भेजा है.

jaipur news, rajasthan news, hindi news
हाईकोर्ट ने एसओजी को सौंपी मामले की जांच

By

Published : Jun 9, 2020, 5:53 PM IST

Updated : Jun 9, 2020, 7:54 PM IST

जयपुर.राजस्थान हाईकोर्ट ने मंगलवार को हस्ताक्षर युक्त खाली कागजों का दुरुपयोग कर संपत्ति बेचने को लेकर वकील पर लगाए आरोपों की जांच एसओजी को सौंपी है. जिसके बाद अदालत ने एसओजी से रिपोर्ट तलब करते हुए मामले की सुनवाई 2 जुलाई को तय की है. बता दें कि न्यायाधीश संजीव प्रकाश शर्मा की एकलपीठ ने यह आदेश हितेश कुमार की ओर से दायर जमानत अर्जी पर सुनवाई करते हुए दिए.

मामले के अनुसार आरोपी हितेश कुमार पर धोखाधड़ी कर भूमि बेचान का आरोप है. जमानत याचिका दायर करने के बाद हितेश की ओर से हाईकोर्ट को शिकायत भेजकर कहा गया कि अदालत में याचिका दायर करने के लिए उसके वकील संजय खान ने खाली कागजों पर हस्ताक्षर कराए थे. जिसका दुरुपयोग करते हुए संजय खान ने राहुल जैन व अन्य से मिलीभगत करते हुए उसकी संपत्ति बेचान कर दिया.

यह भी पढ़ें.जयपुर के चारदीवारी क्षेत्र में कोरोना विस्फोट, एक ही परिवार के 26 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव

सुनवाई के दौरान अदालत ने कहा कि मामले में वकील पर आरोप लगाए गए हैं जो वकील की इज्जत से भी जुड़े हुए हैं. ऐसे मामले की सच्चाई जानने के लिए प्रकरण को जांच के लिए एसओजी को भेजा जाना जरूरी है.

Last Updated : Jun 9, 2020, 7:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details