राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

वकील साहब...पहले अपना चाइनीज मोबाइल छोड़ो, स्पॉन्सरशिप का विरोध बाद में करना... - rajasthan news

राजस्थान हाईकोर्ट में IPL मैच शहर में कराने से जुड़े याचिका पर सुनवाई चल रही थी. इस दौरान एक रोचक वाकया हुआ. वकील के पास चाइनीज मोबाइल होने पर कोर्ट ने कहा कि चाइनीज स्पॉन्सरशिप का विरोध बाद में करना, पहले अपना चाइनीज मोबाइल तो छोड़िए.

IPL match  राजस्थान न्यूज
IPL मैच शहर में कराने से जुड़े याचिका पर सुनवाई

By

Published : Jul 8, 2020, 4:53 PM IST

जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट में IPL मैच शहर में कराने से जुड़े मामले में सुनवाई चल रही थी. इस दौरान याचिककर्ता के वकील ने आईपीएल की स्पॉन्सरशिप चाइनीज कंपनी से होने की बात कही. इस पर अदालत ने वकील को विरोध से पहले चाइनीज मोबाइल छोड़ने की नसीहत दे डाली.

पूर्व रणजी क्रिकेटर राहुल कांवट की ओर से अधिवक्ता विमल चौधरी ने शहर में आईपीएल मैच कराने के संबंध में याचिका पेश की थी. वहीं, बीसीसीआई की ओर से अदालत को जानकारी दी गई कि इस सेशन के आईपीएल के सभी मैचों को स्थगित कर दिया है. ऐसे में अब याचिका पर सुनवाई करना व्यवहारिक नहीं है. इस पर मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत महान्ति और न्यायाधीश प्रकाश गुप्ता की खंडपीठ ने याचिका का निस्तारण कर दिया. इसी दौरान याचिकाकर्ता के वकील अधिवक्ता विमल चौधरी ने कहा कि आईपीएल मैच की स्पॉन्सरशिप एक चाइनीज कंपनी के पास है.

यह भी पढ़ें.RUHS अस्पताल की दूसरी मंजिल से नीचे कूदा कोरोना पॉजिटिव मरीज, मौत

इस पर अदालत अधिवक्ता चौधरी से पूछा कि आपके पास किस कंपनी का मोबाइल है? अधिवक्ता की ओर अपना मोबाइल दिखाने पर अदालत ने मजाकिया लहजे में कहा कि वकील साहब चाइनीज स्पॉन्सरशिप का विरोध तो बाद में करना, पहले अपना चाइनीज मोबाइल तो छोड़िए. इस पर चौधरी सहित अदालत में उपस्थिति सभी वकीलों और कोर्ट स्टाफ की हंसी छूट गई. इसके साथ ही अदालत ने यह भी कहा कि किसी भी चीज की शुरुआत सबसे पहले खुद से ही करनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details