राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए करवाया गया हवन - RAJASTHAN NEWS

हाल ही में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद उनके जल्ह ही स्वस्थ होने की कामना को लेकर हवन किया गया. आमेर शहर युवा मोर्चा अध्यक्ष अविनाश सैनी के नेतृत्व में आमेर की शिव कुंडा की तलाई स्थित शिव मंदिर में हवन कार्यक्रम आयोजित किया गया.

rajasthan news, jaipur news
सतीश पूनिया के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए करवाया गया हवन

By

Published : Sep 9, 2020, 12:13 AM IST

जयपुर.भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. सतीश पूनिया के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनकी दीर्घायु और जल्द स्वस्थ होने की कामना के लिए हवन किया गया. आमेर शहर युवा मोर्चा अध्यक्ष अविनाश सैनी के नेतृत्व में आमेर की शिव कुंडा की तलाई स्थित शिव मंदिर में हवन कार्यक्रम आयोजित किया गया.

सतीश पूनिया के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए करवाया गया हवन

आमेर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता भी हवन कार्यक्रम में शामिल हुए. सभी ने हवन में आहुतियां देकर सतीश पूनिया के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की. आमेर शहर युवा मोर्चा अध्यक्ष अविनाश सैनी ने बताया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कोरोना संकट में लोगों की सेवा की है. जिसके चलते वो भी कोरोना महामारी से पीड़ित हो गए.

सतीश पूनिया ने कोरोना काल में परेशान लोगों से मिलने और उनकी समस्याएं दूर करने का कार्य किया है. सतीश पूनिया की दीर्घायु और स्वस्थ होने के लिए मंगलवार को हवन कार्यक्रम आयोजित किया गया है. भगवान भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कर सतीश पूनिया के स्वास्थ्य का जल्द सही होने की कामना की गई है. सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी पूजा-अर्चना कर जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

आमेर शहर के युवा मोर्चा उपाध्यक्ष राधा कृष्ण सैनी ने बताया कि आमेर में भी सतीश पूनिया के नेतृत्व में कोरोना काल में जगह जगह पर रसोईया चलाई गई ताकि कोई भी भूखा ना सोए. रसोईयां चलाकर असहाय और गरीबों को भोजन खिलाया गया. ताकि किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी ना हो. ऐसे जनसेवक के लिए सभी ने जल्द स्वस्थ होने की मंगल कामना की है. सतीश पूनिया के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से ही बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए कामनाएं कर रहे हैं.

पढ़ें-शाहपुरा: देशी कट्टे की नोक पर लूट के तीन आरोपी गिरफ्तार

हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

भाजपा का हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आमेर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. भाजपा कार्यकर्ता कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय पर पहुंचे और बिजली के बिल माफ करने समेत अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा. आमेर मंडल अध्यक्ष दौलत सिंह शेखावत के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन दिया है.

आमेर शहर मंडल अध्यक्ष दौलत सिंह ने बताया कि बिजली की दरों में वृद्धि का विरोध जताया गया है. इसके साथ ही बिजली के बिल माफ करने, किसानों का कर्जा माफ करने, किसानों की फसलों पर टिड्डियों के हमले का मुआवजा, पेट्रोल- डीजल के वेट कम करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details