जयपुर.देश और प्रदेश में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस को रोकने के लिए राजभवन में धार्मिक अनुष्ठान हुआ. राज्यपाल कलराज मिश्र ने नवरात्रि में पूरे 9 दिन तक दुर्गा सप्तशती और रामायण का पाठ किया. वहीं रविवार को राजभवन में प्रदेश की खुशहाली के लिए पूजा अर्चना के साथ ही हवन भी किया गया. इसमें राज्यपाल कलराज मिश्र और उनकी धर्मपत्नी सत्यवती मिश्रा शामिल हुई.
राजभवन स्थित राजराजेश्वर मंदिर में यह सपरिवार पूजा अर्चना की गई और इस दौरान राज्यपाल ने कन्या पूजन भी किया उन्होंने मंदिर में ईश वंदना करते हुए लोक कल्याण के लिए देवी महागौरी भगवान शिव और भगवान श्री राम की आरती की. गौरतलब है कि मिश्रा ने प्रदेश में कोरोना काल में पूरे 9 दिन तक दुर्गा सप्तशती और रामायण का पाठ भी किया जिसका रविवार को समापन हुआ है.