राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में हरियाणा ने दी राजस्थान को शिकस्त - जयपुर की ताजा खबर

सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट के सुपर लीग मुकाबले में हरियाणा ने राजस्थान की टीम को हराकर जीत हासिल की है. वहीं राजस्थान का इस टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन जारी है.

Syed Mushtaq Ali T20, जयपुर की ताजा खबर

By

Published : Nov 23, 2019, 9:25 AM IST

जयपुर.सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट के सुपर लीग मुकाबले में राजस्थान का खराब प्रदर्शन जारी है और शुक्रवार को राजस्थान और हरियाणा बीच हुए मुकाबले में राजस्थान को हार का सामना करना पड़ा.

सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के सुपर लीग मुकाबले में शुक्रवार को हरियाणा और राजस्थान के बीच मुकाबला खेला गया. जहां टॉस जीतकर राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और राजस्थान ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 123 रन बनाए.

हरियाणा ने दी राजस्थान को शिकस्त

राजस्थान की ओर से सलामी बल्लेबाज अंकित लांबा ने 38 और मध्यम क्रम के बल्लेबाज चंद्रपाल सिंह ने 25 रनों की पारी खेलकर राजस्थान का स्कोर 123 रनों तक पहुंचाया. इसके अलावा राजस्थान का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया तो वहीं हरियाणा की ओर से राहुल तेवटिया ने 3 विकेट तो हर्षल पटेल और आशीष हुड्डा ने एक एक विकेट लिया.

पढ़ें: नागौर के कुचामन में सड़क हादसे के दौरान 12 लोगों की मौत, 7 घायल

लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरियाणा की टीम ने आसानी से यह लक्ष्य हासिल कर लिया. हरियाणा ने 15.2 ओवर में 6 विकेट गंवाकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया. राजस्थान की गेंदबाजी की बात करें तो चंद्रपाल सिंह ने दो विकेट तो राहुल चाहर, खलील अहमद, अनिकेत चौधरी और महिपाल ने एक-एक विकेट लिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details