जयपुर. प्रदेश में चल रहे सियासी संग्राम के बीच पायलट कैंप के 19 विधायकों को विधानसभा की ओर से जारी किए गए नोटिस पर राजनीति जारी है. इन नोटिस को जहां भाजपा नेता कानूनी रूप से गलत बता रहे हैं तो वहीं पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक संघ के अध्यक्ष हरिमोहन शर्मा इन नोटिस को कानूनी रूप से सही करार दे रहे हैं. साथ ही यह भी कहा है कि इन नोटिस के आधार पर 19 विधायकों की सदस्यता भी छीनी जा सकती है.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में हरिमोहन शर्मा ने कहा कि दिए गए नोटिस दल बदल कानून के तहत आते हैं, क्योंकि नियम अनुसार विधायक दल की बैठक में यदि विहिप जारी होने के बावजूद विधायक नहीं पहुंचते हैं तो पार्टी उन पर इस नियम के तहत कार्रवाई करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष से आग्रह कर सकती है. कांग्रेस ने भी यही किया है. अब विधानसभा अध्यक्ष को दोनों पक्षों की सुनवाई करके निर्णय लेना है, लेकिन जो कानून और नियम कहते हैं उसके तहत कार्रवाई होना लगभग निश्चित है.