जयपुर. राजधानी के जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए हथियारों के साथ घूम रहे हार्डकोर क्रिमिनल एलेक्स सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बदमाशों के पास से हथियार और कारतूस बरामद किए हैं.
पुलिस ने जब एलेक्स और उसके साथियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की, तो इस बात का खुलासा हुआ कि वह जल्द ही रूपा मीणा, मुन्ना तलवार और वेद प्रकाश की हत्या करने वाले थे. हालांकि पुलिस की त्वरित कार्रवाई के चलते राजधानी में एक बार फिर से गैंगवार होने से पहले ही बदमाशों को दबोच लिया गया. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ 2 दर्जन से अधिक अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं.