जयपुर.राजधानी जयपुर के भट्टा बस्ती थाना इलाके में एक विवाहिता की मौत के बाद मृतक महिला के भाई ने जीजा के खिलाफ प्रताड़ना का मामला दर्ज करवाया है. मृतक महिला के भाई ने जीजा पर मल मूत्र पिलाने का आरोप लगाया है. पीड़ित की रिपोर्ट के अनुसार प्रताड़ना के चलते महिला ने सुसाइड (Married woman suicide case in Jaipur) किया था. पुलिस ने पति व ससुराल के अन्य लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है.
पुलिस के अनुसार सामोद निवासी सुवालाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि उसकी बहन की भट्टा बस्ती इलाके में 25 साल पहले शादी हुई थी. महिला ने करीब 10 दिन पहले सुसाइड कर लिया था. 25 साल पहले दो बहनों की शादी एक साथ दो भाइयों से की गई थी. छोटी बहन का पति आए दिन मारपीट करता था. कई बार समझाइश भी की गई थी. दोनों बहनें एक ही घर में रहती थी. एक बहन दूसरी पर होने वाले अत्याचारों के बारे में बताती भी थी.
पढ़ें:तीसरी मंजिल से गिरकर विवाहिता की मौत, मां ने दामाद पर लगाया हत्या का आरोप