राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Special : नए साल 2022 से लोगों को काफी उम्मीदें, बोले- कोरोना नहीं फैले...जीवन में खुशहाली और सुख-शांति बनी रहे - New Year Wishes 2022

वर्ष 2021 की विदाई के साथ ही नए साल की शुरुआत हो रही है. वर्ष 2021 कोरोना संकट के दौर से गुजरा है. इसके बाद अब नव वर्ष 2022 को लेकर (Happy New Year 2022) लोगों को काफी आशाएं हैं. गुलाबी नगरी पहुंचे सैलानियों ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में कहा कि कोरोना काल ने बहुत बुरा वक्त दिखाया है, लेकिन हम दुआ करते हैं कि नया साल बेहतर हो. देखिए जयपुर से ये रिपोर्ट...

Happy New Year 2022
नए साल 2022 से लोगों को काफी उम्मीदें

By

Published : Jan 1, 2022, 1:08 PM IST

जयपुर.नए साल पर सेलिब्रेट करने के लिए देशभर के विभिन्न राज्यों से पर्यटक राजधानी जयपुर (New Year Celebration in Jaipur) पहुंचे हैं. गुलाबी नगरी के सभी पर्यटक स्थल सैलानियों से गुलजार हो रहे हैं. सबसे ज्यादा सैलानी पर्यटन नगरी (Tourist Crowd in Amer Palace) आमेर पहुंचे हैं.

विश्व प्रसिद्ध आमेर महल, नाहरगढ़ फोर्ट, हवा महल, अल्बर्ट हॉल, जंतर मंतर, जयगढ़ फोर्ट समेत गुलाबी नगरी के सभी पर्यटक स्थलों पर 31 दिसंबर को सैलानियों का हुजूम उमड़ता हुआ नजर आया. देश भर के विभिन्न राज्यों से जयपुर पहुंचे सैलानियों ने कहा कि वर्ष 2021 कोरोना संकट में गुजरा है. नव वर्ष 2022 को लेकर काफी अच्छी उम्मीद है. पर्यटकों ने नए साल को लेकर कोरोना मुक्त की कामना की है.

जयपुर पहुंचे सैलानियों ने क्या कहा...

सैलानियों ने कहा कि अभी कोरोना का डर चल रहा है, लेकिन विश करते हैं कि नया साल (New Year Wishes 2022) बेहतर हो. नया साल पुराने साल की तरह नहीं होना चाहिए. 2021 में कोरोना की वजह से लोगों को काफी परेशानी हुई है. काम-धंधे चौपट हुए, लेकिन अब वर्ष 2022 से काफी उम्मीदें हैं. नए साल पर लोगों की उम्मीदें पूरी हों और नया साल कोरोना मुक्त रहे. पर्यटकों ने कहा कि 2021 कोरोना महामारी के दौर में गुजरा है, नया साल सभी के लिए खुशियां लेकर आए. वहीं, कोरोना से बचाव को लेकर पर्यटकों ने कहा कि सभी को सचेत रहना चाहिए. लोग सरकार की गाइडलाइन की पालना करें. मास्क-सैनिटाइजर का उपयोग करें और कोरोना वैक्सीन लगवाएं.

पढ़ें :new years eve celebration in jaipur: प्रदोष व्रत के साथ 2021 का समापन, जयपुर में भगवान शिव की बारात निकालकर दी साल को विदाई

पढ़ें :Medalist Player of Rajasthan : नए साल पर राजस्थान के इन मेडलिस्ट खिलाड़ियों ने लिया संकल्प, जानिए...

पढ़ें :Rajasthan Year Ender 2021 : सैलानियों से गुलजार हुई गुलाबी नगरी, नए साल का जश्न मनाने देशभर से पहुंचे पर्यटक

आमेर महल अधीक्षक पंकज धरेंद्र ने नए साल की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नए साल से आशा है कि कोरोना नहीं फैले, जीवन में खुशहाली और सुख-शांति बनी रहे. पर्यटन में भी बढ़ावा हो, साथ ही देश और प्रदेशवासियों में खुशहाली छाई रहे. उन्होंने कोरोना से बचाव (Corona Guidelines in Rajasthan) के लिए अपील करते हुए कहा कि कोरोना से बचाव ही उपाय है. मास्क लगाकर रहें और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें. सैनिटाइजर का उपयोग करें, कहीं पर भी जाएं तो अनावश्यक चीजों को छूने से बचें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details