जयपुर/अजमेर. प्रदेश भर में आज कुर्बानी का त्योहार ईद उल अजहा बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा (Happy Eid Al Adha 2022) है. ईदगाहों, मस्जिदों और दरगाहों में ईद की विशेष नमाज अदा की गई. सभी ने देश में अमन-चैन और खुशहाली की दुआ मांगी. राजधानी जयपुर में ईदगाह, जामा मस्जिद समेत तमाम मस्जिदों और दरगाह में अलग-अलग समय पर ईद की विशेष नमाज अदा की गई. जयपुर में दिल्ली हाईवे स्थित ईदगाह में 8:00 बजे ईद की मुख्य नमाज अदा की गई. इस मौके पर ईदगाह नमाजियों से गुलजार दिखी.
राजधानी जयपुर की जामा मस्जिद में सुबह 6:20 बजे ईद की विशेष नमाज अदा की गई. जोहरी बाजार स्थित जामा मस्जिद और दिल्ली हाईवे स्थित ईदगाह पर ईद की नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी. रविवार सुबह ईद की नमाज शुरू होने के साथ ही बारिश का दौर भी शुरू हो गया. बारिश की बूंदों के बीच लोगों ने नमाज अदा की. नमाज के दौरान दिल्ली हाईवे को पूरी तरह से छावनी में तब्दील किया गया. पुलिस के जवानों के साथ साथ एसटीएफ और आरएसी के जवान भी तैनात किए गए.
मुस्लिम धर्मगुरुओं के मुताबिक इस्लामिक साल के आखिरी महीने की 10 तारीख को मनाए जाने वाले ईद उल अजहा के त्योहार के मौके पर ईद की विशेष नमाज सामूहिक तौर पर जयपुर के दिल्ली हाईवे स्थित ईदगाह, जोहरी बाजार स्थित जामा मस्जिद समेत शहर की दरगाहों और मस्जिदों में अदा की गई. लोगों में नमाज के दौरान काफी उत्साह नजर आया और खुदा की बारगाह में सजदा किया और देश में अमन चैन और खुशहाली की दुआएं मांगी. इस दौरान लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी.
पढ़ें-Eid Al Adha 2022: ईदगाह में अदा हुई मुख्य नमाज
ईद पर सुरक्षा व्यवस्थाएं चाक-चौबंद: ईद के त्यौहार को लेकर शहर में सुरक्षा व्यवस्थाओ के लिए विशेष इंतजामात किये गए. पुलिस प्रशासन की ओर से शहर की सभी मस्जिदों में सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्थाएं की गई. वहीं ईदगाह पर हुई मुख्य नमाज में बड़ी संख्या में नमाजी पहुंचे. जयपुर पुलिस ने नमाजियों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए जगह-जगह पुलिस के जवान तैनात किए. पुलिस के जवानों के साथ होमगार्ड, आरएसी, ईआरटी, क्यूआरटी सहित तमाम सुरक्षा एजेंसियों को तैनात किया गया. वहीं ज्यादा भीड़-भाड़ वाली जगहों पर निगरानी के लिए जगह-जगह अस्थाई वॉच टॉवर बनाये गए. इन वॉच टावरों से पुलिसकर्मियों ने विशेष निगरानी रखी. ताकि जिससे किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था नही हो. साथ ही सुरक्षा व्यवस्थाओ को मध्य नजर रखते हुए सादा वर्दी में भी पुलिसकर्मी तैनात किए गए. नमाज अदा से पहले शहर में नमाज की जगहों पर ड्रोन कैमरों के माध्यम से पूरे इलाके की निगरानी रखी. जिससे किसी प्रकार की कोई भी अप्रिय घटना न हो.
डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के मुताबिक सुरक्षा के लिए काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गए. ईदगाह दिल्ली रोड पर नमाज के दौरान ट्रैफिक को दोनों तरफ से डायवर्ट किया गया. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आसपास की बिल्डिंगों की छतों पर रूफ टॉप डिप्लॉयमेंट किया गया. जिससे चारों दिशाओ में नमाजियों की सुरक्षा के लिए निगरानी की गई. वर्दीधारी पुलिस कर्मियों के साथ सादा वर्दी में पुलिस कर्मी सुरक्षा व्यवस्थाओ में लगाए गए.
पढ़ें. Eid Al Adha 2022: ईद पर शांति और सद्भावना को लेकर पुलिस ने की अपील, जालोरी गेट के पास होगी मुख्य नमाज
सीएम ने किया ट्वीट: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस मौके पर लोगों को ईद की ढेरों मुबारकबाद दी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा- ईद-उल-अजहा के मौके पर मुबारकबाद. ईद-उल-अजहा का त्यौहार हमें भाईचारे के साथ रहने, एक-दूसरे के जज्बात की कद्र करने, आपस में हमदर्दी रखने और सच्चाई की राह पर चलते हुए अपने देश के लिए हर कुर्बानी देने की सीख देता है.
अजमेर में इबादत करते नमाजी
अजमेर में जन्नती दरवाजा जायरीनों के लिए खुला:अजमेर में ईद उल अजहा के मौके पर सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में वर्ष में 4 मर्तबा खुलने वाला जन्नती दरवाजा सुबह आम जायरीन के लिए खोल दिया गया. देर रात से ही अकीदतमंद जन्नती दरवाजे के खुले का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. देर रात से ही अकीदतमंद कतार लगाकर जन्नती दरवाजे के खुले का इंतजार करते दिखे. अकीदतमंदों का जब इंतजार खत्म हुआ और जन्नती दरवाजा खोला गया तब आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. अकीदतमंदों ने जन्नती दरवाजे से होकर ख्वाजा गरीब नवाज की जियारत करने की होड़ मची रही. मान्यता है कि जन्नती दरवाजा से होकर ख्वाजा गरीब नवाज की जियारत करने पर अकीदत मन की हर मुराद पूरी होती है और उसे मरने के बाद जन्नत नसीब होती है. यही वजह है कि ईद उल अजहा के मौके पर दरगाह में जन्नती दरवाजे से होकर हर अक़ीदत मंद ने ख्वाजा गरीब नवाज की जियारत कर अपने और परिवार की सलामती और खुशहाली की दुआ मांगी.
सुबह दरगाह में स्थित शाहजहानी मस्जिद में नमाज अदा की गई. मुख्य नमाज कैसरगंज स्थित ईदगाह पर हुई. नमाज के बाद विभिन्न धर्मों के लोगों ने नमाजियों को ईद की मुबारकबाद दी. इस अवसर पर गंगा जमुनी तहजीब भी साकार होती हुई नजर आई.
जन्नती दर के खुलने का इंतजार
चित्तौड़गढ़ में नमाज अदा कर मांगी अमन की दुआएं :चित्तौड़गढ़ में मुस्लिम समुदाय की ओर से आज त्याग और बलिदान का पर्व ईद उल अजहा मनाया गया. जिला मुख्यालय पर गंभीरी नदी के तट पर स्थित ईदगाह पर नमाज अदा की गई. शहर काजी अब्दुल मुस्तफा चिश्ती करीमी ने कलाम पेश करने के बाद नमाज अदा करवाई जिसमें शहर के सैकड़ों लोगों ने शिरकत की. इस मौके पर देश में अमन चैन और खुशहाली की कामना की गई. उदयपुर की घटना को ध्यान में रखते हुए पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर दिखा. ईदगाह के साथ-साथ प्रमुख चौराहों और धार्मिक स्थानों के बाहर पुलिस तैनात रही. जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल और पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत भी ईदगाह पहुंचे और नमाज के बाद समुदाय के लोगों को शुभकामनाएं दी. हेरिटेज कंजर्वेशन प्रमोशन अथॉरिटी के चेयरमैन सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा, करण सिंह सांखला, शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रेम प्रकाश मूंदड़ा, नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन रमेश नाथ योगी आदि ने भी ईदगाह पहुंच कर समुदाय के लोगों को पर ईद उल जुहा की शुभकामनाएं दी.
अलवर में भी मुस्लिम समुदाय ने बकरा ईद का पर्व धूमधाम से मनाया : अलवर शहर में नयाबास स्थित ईदगाह में हजारों लोगों ने अपने अल्लाह ताला से अमन-चैन, शांति और खुशहाली की दुआएं मांगी. ईद के इस मौके पर मंत्री टीकाराम जूली ने समाज के लोगों के बीच में पहुंच कर उनको ईद की बधाइयां दी. इस मौके पर भिवाड़ी और अलवर जिला पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. अलवर एसपी तेजस्वीनी गौतम और भिवाडी एसपी शांतनु कुमार के अलावा जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद कुमार सोनी ने जिले वासियों को ईद की शुभकामनाएं देते हुए भाइचारा बनाये रखने की अपील की.