जयपुर.राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने CM गहलोत को दो पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने जेल कार्मिकों के वेतन विसंगति दूर करने और पुलिस कार्मिकों के वेतन ग्रेड पे बढ़ाने की ओर ध्यान आकर्षित किया है.
सांसद बेनीवाल ने पुलिसकर्मी को और जल कार्मिकों की ओर से की जा रही मांग का समर्थन करते हुए यह पत्र मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखें हैं. अपने पत्र में हनुमान बेनीवाल ने अनुरोध किया कि पुलिस कनिष्ठ वर्ग के कार्मिकों ने उनका वेतन ग्रेड पे 2400 बढ़ाकर 36,100 करने की मांग के लिए निवेदन किया है. निर्धारित समय से अधिक ड्यूटी करने के बावजूद पुलिस कर्मियों को किसी प्रकार का अतिरिक्त वेतन या भत्ता नहीं दिया जाता है. साथ ही ना ही इनके कार्य का कोई समय निर्धारित है. इसलिए पुलिस कार्मिकों की इस मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए वेतन ग्रेड पे 2400 बनाकर 3600 करने के लिए आवश्यक कार्यवाही कर अवगत कराएं.