राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हनुमान बेनीवाल ने चिकित्सा मंत्री को लिखा पत्र, ईसीजी टेक्नीशियन के खाली पदों को भरने की मांग

आरएलपी संयोजक और सांसद हनुमान बेनीवाल मुताबिक प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में करीब एक तिहाई पद खाली चल रहे हैं. इसके लिए उन्होंने प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा को पत्र लिखा है. उन्होंने मांग की है कि खाली पड़े ईसीजी टेक्नीशियन पदों को जल्द भरा जाए.

Hanuman Beniwal wrote letter, जयपुर न्यूज़
हनुमान बेनीवाल ने चिकित्सा मंत्री को लिखा पत्र

By

Published : May 3, 2020, 8:04 AM IST

जयपुर.राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और सांसद हनुमान बेनीवाल ने प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा को पत्र लिखकर प्रदेश में खाली पड़े ईसीजी टेक्नीशियन पदों को भरने की मांग की है. बेनीवाल के मुताबिक प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में कुल स्वीकृत पदों में से करीब एक तिहाई पद वर्तमान में खाली चल रहे हैं.

पढ़ें:प्रवासियों के आवागमन को सुलभ बनाएं : CM गहलोत

पत्र में हनुमान बेनीवाल ने लिखा कि कोविड-19 महामारी में ईसीजी टेक्नीशियन पूरे समर्पण और त्याग की भावनाओं से लगातार काम कर रहे हैं. लेकिन, स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े संगठन और विभागीय जानकारी के अनुसार इस संवर्ग में अधिकतर पद खाली होने से कार्यरत ईसीजी टेक्नीशियन संवर्ग के कार्मिकों पर बहुत ज्यादा काम का दबाव पड़ गया है.

सांसद बेनीवाल ने पत्र के जरिेए चिकित्सा मंत्री से कहा कि कई स्थानों पर तो ईसीजी टेक्नीशियन संवर्ग के कार्मिक एक महीने से लगातार ड्यूटी कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने अनुरोध करते हुए उम्मीद जताई कि सरकार इस मांग पर सकारात्मक निर्णय लेते हुए रिक्त पड़े पदों को भरने के लिए आवश्यक आदेश जारी कर उन्हें अनुग्रहित करेंगी.

पढ़ें:बांसवाड़ा : कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में विरोध के बाद सुविधाएं बढ़ाई...

गौरतलब है कि कोरोना महामारी का प्रकोप लगातार तेजी से बढ़ रहा है, जिससे अस्पतालों में चिकित्सकों सहित सभी स्वास्थ्यकर्मियों पर अत्याधिक काम का भार पड़ गया है. ऐसे में अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेता खाली पड़े पदों को भरने की मांग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details