राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सांसद बेनीवाल ने सहकारिता मंत्री आंजना को लिखा पत्र, की ये मांग - Minister Udaylal Anjana

समर्थन मूल्य पर मूंग और मूंगफली की खरीद प्रक्रिया शुरू करने के लिए सांसद हनुमान बेनीवाल ने सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना को पत्र लिखा है. बेनीवाल ने पत्र के जरिए शीघ्र खरीद प्रक्रिया शुरू करने की मांग की है.

जयपुर की खबर  राजस्थान की खबर  jaipur news  rajasthan news  सांसद हनुमान बेनीवाल  मंत्री उदयलाल आंजना  मूंग की खरीद  मूंगफली की खरीद  समर्थन मूल्य पर विक्रय  Sell on support price  Purchase peanuts
बेनीवाल ने सहकारिता मंत्री को लिखा पत्र

By

Published : Oct 8, 2020, 7:57 PM IST

जयपुर.राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (Rashtriya Loktantrik Party) के राष्ट्रीय संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल (MP Hanuman Beniwal) ने प्रदेश के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना (Minister Udaylal Anjana) को पत्र लिखकर समर्थन मूल्य (Support Price) पर मूंग की खरीद प्रक्रिया शीघ्रता से शुरू करने की मांग की है. साथ ही सांसद ने मंत्री से दूरभाष पर भी वार्ता की और मूंग के साथ मूंगफली की भी खरीद प्रक्रिया को शीघ्रता से शुरू करने के लिए मंत्री से कहा. इस पर मंत्री ने उन्हें सकारात्मक आश्वासन दिया है.

सांसद ने अपने पत्र में लिखा कि मूंग की पैदावार किसान समर्थन मूल्य पर आसानी से विक्रय कर सकें. इसलिए जल्द से जल्द खरीद प्रक्रिया को शुरू करना आवश्यक है. ताकि मजबूरी में किसानों को कम दामों पर अपनी उपज विक्रय न करनी पड़े.

यह भी पढ़ें:बीकानेर में ONGC तेल और प्राकृतिक गैस की करेगी खोज, 3 ब्लॉक आवंटित

शुक्रवार को कोटा और भीलवाड़ा के दौरे पर रहेंगे बेनीवाल...

हनुमान बेनीवाल शुक्रवार को कोटा और भीलवाड़ा जिले के दौरे पर रहेंगे. सांसद कोटा में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के पिता के निधन हो जाने पर शोक सभा में भाग लेंगे. वहीं, भीलवाड़ा में विधायक कैलाश त्रिवेदी के निधन हो जाने पर उनके पैतृक आवास पर आयोजित शोक सभा मे भाग लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details