जयपुर. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर टिड्डी को राष्ट्रीय श्रेणी की आपदा घोषित करने की मांग की है. बेनीवाल ने अपने पत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करते हुए कहा कि ईरान और बलूचिस्तान सहित जहां-जहां टिड्डी की उत्पत्ति हो रही है, वहां के राष्ट्राध्यक्षों और प्रधान मंत्रियों से भी बात की जाए.
प्रधानमंत्री को भेजे गए पत्र की कॉपी उन्होंने राजस्थान सहित पंजाब और गुजरात राज्य में पाकिस्तान से लगी सीमा पर छोटे एयरक्राफ्ट और हेलीकॉप्टर के माध्यम से तत्काल प्रभाव से टिड्डी नियंत्रण के लिए छिड़काव करवाने की मांग भी की. साथ ही बेनीवाल ने ये भी कहा कि टिड्डी नियंत्रण के लिए ठोस योजना तत्काल प्रभाव से नहीं बनाई गई, तो किसानों की आर्थिक रूप से कमर टूट जाएगी.
सांसद हनुमान बेनीवाल ने प्रदेश के कृषि विभाग आयुक्त डॉ. ओम प्रकाश से फोन पर बात करके नागौर सहित राजस्थान में टिड्डी नियंत्रण को लेकर चर्चा की. साथ ही आश्वस्त किया कि वो टिड्डी नियंत्रण टीमों की हर संभव मदद करने को तैयार हैं.
पढ़ें-विधायक भरोसी लाल पर फायरिंग के प्रयास के आरोपी को पुलिस ने दबोचा
'विधायक पर हमले का प्रयास सरकारी तंत्र की विफलता'
आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस पार्टी के विधायक भरोसी लाल जाटव पर जन सुनवाई के दौरान अपराधिक तत्वों की ओर से किए गए हमले पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इस तरह की घटना को प्रदेश सरकार पर एक बड़ा सवालिया निशान बताया. साथ ही उन्होंने पुलिस और इंटेलिजेंटस के फेलियर को भी लेकर निशाना साधा. हनुमान बेनीवाल ने कहा कि जब एक जनप्रतिनिधि सुरक्षित नहीं है, तो जनता सरकार से क्या अपेक्षा रखेगी.
टिड्डी नियंत्रण के प्रयास तेज
प्रदेश में सीमा पार से आ रही टिड्डियों ने आतंक मचाया हुआ है. जिन पर नियंत्रण पाने के लिए सरकार और स्थानीय प्रशासन ने प्रयास तेज कर दिए हैं. जैसलमेर जिले में टिड्डी नियंत्रण विभाग को सीमा पार से टिड्डियों के आगमन की सूचना मिली थी. जिस पर टिड्डी नियंत्रण विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए बड़ी संख्या में टिड्डियों का खात्मा कर दिया.
मंगलवार देर रात 2 बजे विभिन्न अत्याधुनिक मशीनों के साथ विभाग की टीम मौके पर पहुंची. जहां बुधवार सुबह ही इलाके में फैली टिड्डियों पर टीम ने धावा बोल दिया और दिन होने के साथ ही बड़ी संख्या में टिड्डियों का खात्मा कर दिया.