जयपुर.आरएलपीसंयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को ट्वीट कर कहा है कि मोदी सरकार या तो तीनों कृषि कानून वापस ले वरना हम एनडीए के सहयोगी दल बने रहने पर पुनर्विचार करेंगे. ट्वीट में बेनीवाल ने लिखा कि अमित शाह जी देश में चल रहे किसान आंदोलन की भावनाओं को देखते हुए तीनों कानूनों को तत्काल वापस लें और स्वामीनाथन आयोग की संपूर्ण सिफारिशों को लागू करें. किसानों को दिल्ली में त्वरित वार्ता के लिए उनकी मंशा के अनुरूप उचित स्थान दिया जाए.
वहीं, दूसरे ट्वीट में हनुमान बेनीवाल ने लिखा कि चूंकि आरएलपी एनडीए का घटक दल है, लेकिन आरएलपी की ताकत किसान और जवान है. इसलिए अगर इस मामले में त्वरित कार्रवाई नहीं की गई तो मुझे किसान हित में एनडीए के सहयोगी दल बने रहने पर पुनर्विचार करना पड़ेगा.
गौरतलब है कि इससे पहले भी हनुमान बेनीवाल इस संबंध में चुनावी जनसभाओं में मीडिया को बयान देते हुए साफ कर चुके हैं कि वह केंद्रीय कृषि बिल में दिए गए कुछ प्रावधानों से सहमत नहीं है. लेकिन अब ट्वीट के जरिए बेनीवाल केंद्र की मोदी सरकार को सीधे चेतावनी दे दी है.