जयपुर.नागौर और बाड़मेर में युवक के साथ अमानवीय तरीके से मारपीट और परिवहन विभाग में सामने आए भ्रष्टाचार के मामले में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी मुखर हो गई है. ना केवल सड़कों पर इस संबंध में सरकार को घेरा जा रहा है, बल्कि सोशल मीडिया के जरिए भी आरएलपी और हनुमान बेनीवाल ने जंग छेड़ दी है.
गहलोत सरकार के खिलाफ बेनीवाल का ट्वीट बता दें कि पिछले 24 घंटे में आरएलपी संयोजक और सांसद हनुमान बेनीवाल ने ट्विटर के जरिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश की कांग्रेस सरकार को घेरते हुए एक के बाद एक कई ट्वीट कर दिए. इन ट्वीट के जरिए बेनीवाल और उनकी पार्टी प्रदेश में जंगलराज होने की बात लिख रही है.
ये पढ़ेंःविधानसभा में 43 विधायक बने 'मौनी बाबा', नहीं पूछा जनता से जुड़ा एक भी सवाल
वहीं रविवार को प्रदेश के तमाम जिला मुख्यालय पर हुए आरएलपी के विरोध प्रदर्शन को लेकर भी बेनीवाल ने हर जिला मुख्यालय के ट्वीट और फोटो जारी की है. साथ ही प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री पर निरंकुशता के आरोप भी लगाए है. इन ट्वीट के जरिए ना केवल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बल्कि राहुल गांधी को भी संबोधित करते हुए लिखा है कि प्रदेश के हालात बयां करें.
गौरतलब है कि नागौर में हुए दलित युवकों के साथ मारपीट और वीडियो वायरल होने के मामले में आरएलपी नागौर पुलिस अधीक्षक को एपीओ करने की मांग कर रही है. वहीं परिवहन विभाग में सामने आया भ्रष्टाचार के मामले की सीबीआई से जांच की मांग भी हनुमान बेनीवाल ने की है.