राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Hanuman Beniwal tweet to CM Gehlot: कंप्यूटर शिक्षकों की मांग पर सीएम गहलोत लें सकारात्मक फैसला- बेनीवाल - rajasthan news update

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ट्विट किया है. उन्होंने ने ट्विट के (Hanuman Beniwal tweet to CM Gehlot) जरिए सीएम से मांग की है कि कंप्यूटर शिक्षित बेरोजगारों की मांग पर शीघ्र सकारात्मक फैसला लिया जाना चाहिए.

Hanuman Beniwal tweet to CM Gehlot
सांसद हनुमान बेनीवाल ने सीएम अशोक गहलोत को किया ट्वीट

By

Published : Dec 22, 2021, 7:17 PM IST

जयपुर.कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती की विज्ञप्ति (Computer Instructor Recruitment) जारी करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे बेरोजगारों को अब राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का साथ मिला है. उन्होंने सीएम अशोक गहलोत को ट्वीट कर कंप्यूटर शिक्षित बेरोजगारों की मांग पर शीघ्र सकारात्मक फैसला लेने की मांग की है.

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ट्वीट करके कंप्यूटर शिक्षित (Hanuman Beniwal on Computer Teachers) बेरोजगारों की मांग पर जल्द से जल्द निर्णय लेने की मांग की है. सांसद ने कहा कि कंप्यूटर अनिवार्य शिक्षा का हिस्सा होने के बावजूद सरकार की ओर से नियमित भर्ती नहीं निकालना बेरोजगारों के हितों के साथ कुठारघात है.

पढ़ें.RPSC exam calendar 2022 : वर्ष 2022 का अनुमानित परीक्षा कैलेंडर जारी, जानिए किस माह होगी कौनसी परीक्षा

बता दें कि सरकार ने कंप्यूटर अनुदेशक के 10 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती की घोषणा कर सिलेबस जारी कर दिया है, लेकिन अभी तक इसकी विज्ञप्ति जारी नहीं की गई है. ऐसे में कंप्यूटर शिक्षित बेरोजगार अपनी मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details