जयपुर. आरएलपी संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ट्वीट करके राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष बीएल जाटावत को हटाकर उनके खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. बेनीवाल ने ट्वीट करते हुए यह मांग की साथ ही अन्य ट्वीट में केंद्रीय मंत्री अमित शाह, नरेंद्र सिंह तोमर और पीयूष गोयल से देश में चल रहे किसानों के आंदोलन पर सकारात्मक रुख रखते हुए जल्द निर्णय करने की मांग भी की है.
बेनीवाल ने कहा एक वर्ष में भर्ती परीक्षाओं के लगातार पेपर आउट होने व भर्ती परीक्षाओं के आयोजन में अनियमितताओं से बेरोजगारों के मन मे सरकार व अधीनस्थ बोर्ड के प्रति गहरा रोष व्याप्त है. साथ ही पेपर आउट होने से सरकार की छवि पर भी विपरीत प्रभाव पड़ता है. ऐसे में यह दायित्व बोर्ड के अध्यक्ष का बनता है, इसलिए तत्काल प्रभाव से कार्रवाई जरूरी है.