जयपुर.यूक्रेन पर हुए रूस के हमले के बाद वहां फंसे भारतीयों की वतन वापसी के प्रयासों के बीच देश में इस मामले में सियासत शुरू हो गई है. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) संयोजक और सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा की केंद्र समय रहते सचेत होकर यूक्रेन से भारत के छात्रों का रेस्क्यू कर लेती, तो आज हजारों जानें संकट में नहीं आती. बेनीवाल ने कहा वहां भारत के एक छात्र की मृत्यु हो जाना भी केंद्र की नाकामी का हिस्सा है.
बेनीवाल ने एक ट्वीट कर केंद्र सरकार पर यह आरोप (Beniwal on Indians stranded in Ukraine) लगाया. सांसद ने कहा कि अब तक 2000 से भी कम छात्रों को वहां से भारत लाया गया है. जबकि यूक्रेन के अलग-अलग हिस्सों में 20 हजार से ज्यादा छात्र राजस्थान सहित अन्य राज्यों के हैं.