जयपुर. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री राजनीति छोड़कर कोरोना के खिलाफ जंग को और मजबूत करें. बेनीवाल ने ट्वीट के जरिए मुख्यमंत्री पर यह निशाना साधा है. उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को कोरोना काल में अपने द्वारा किए गए योगदान को भी याद दिलाया.
बेनीवाल ने मुख्यमंत्री पर साधा निशाना बता दें कि गुरुवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान के सांसदों से अपील की थी कि वे दिल्ली में राज्य में केंद्र से आवश्यक दवाइयों की आपूर्ति, ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने की मांग गंभीरता से रखें. इस पर आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने मुख्यमंत्री के ट्वीट कर मुख्यमंत्री गहलोत पर निशाना साधा. बेनीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री जी आपके स्मरण के लिए यह बता दूं कि सर्वप्रथम विगत वर्ष सांसद कोष से 50 लाख रुपये वेंटिलेटर व अन्य उपकरण आदि खरीदने के लिए स्वीकृत किये थे. वहीं 2 लाख रुपये व्यक्तिगत रूप से व्यय किए. साथ ही आरएलपी परिवार के सदस्यों व मित्रों के माध्यम से एक करोड़ से अधिक की राशि नागौर में कलक्टर द्वारा बनाए गए कोष से लेकर सीएम और पीएम रिलीफ फंड में दिलवाए.
बेनीवाल ने बताया अपना योगदान पढ़ें-कर्नल राज्यवर्धन ने मुख्यमंत्री के ट्वीट का दिया जवाब, कहा- केंद्र सरकार की सजगता से प्रदेश को मिल रही है लगातार सहायता
उन्होंने कहा कि इस महामारी में बिना किसी भेदभाव के जरूरतमंद की हरसंभव मदद कर रहा हूं, परन्तु आप और आपके मंत्री बंद कमरों में वीसी के माध्यम से महज औपचारिकता निभा रहे हो, जबकि आपको, आपके स्वास्थ्य मंत्री और अन्य मंत्रियों को राज्य के स्वास्थ्य संस्थानों का दौरा करके वहां की स्थिति को देखने की जरुरत है. आप विगत वर्ष भी बंद कमरों में बैठे रहे और राजधानी में होते हुए भी RUHS व SMS का दौरा तक नहीं कर पाए.
बेनीवाल ने सीएम से कहा कि आपको ऐसे वक्त में राजनीति करने की बजाय खुद की नैतिक जिम्मेदारी को भी नहीं भूलना चाहिए. बेनीवाल ने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि आप राजनीति को छोड़कर कोरोना के खिलाफ जंग को और मजबूत करें. मेरे द्वारा व्यक्तिगत रूप से पूर्व में भी केंद्र सरकार से राजस्थान के संदर्भ में आवश्यक मदद की पुरजोर पैरवी की गई थी और अब भी की है और भविष्य में भी करूंगा.
केंद्र से ऑक्सीजन की आपूर्ति और जीवन रक्षक दवाओं की मांग
बेनीवाल ने पीएम मोदी से की अपील राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक तथा नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को ट्वीट करते हुए राजस्थान हेतु आवश्यक ऑक्सीजन की आपूर्ति व जीवन रक्षक दवाओं की आपूर्ति बढ़ाने की मांग की. बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान के साथ बिना किसी भेदभाव के यह आपूर्ति बढ़ाई जाए, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब पीएम चुने गए थे, तो राजस्थान की जनता ने भी 25 सांसद दिए थे.