जयपुर.मानसरोवर इलाके में आरएएस अधिकारी की बहन की हत्या के मामले में सियासत लगातार जारी है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ के बाद अब आरएलपी संयोजक और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी इस मामले में प्रदेश सरकार और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं.
राजस्थान अपराधियों की ऐशगाह बन गया है: हनुमान बेनीवाल - कानून व्यवस्था
आरएलपी प्रमुख और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर गहलोत सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि राजस्थान में दिनदहाड़े हत्या हो रही है, अपराधियों को पुलिस को कोई खौफ नहीं है.
आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने दिनदहाड़े हत्या के मामले में सरकार पर बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर कड़े प्रहार करते हुए ट्वीट किया. बेनीवाल ने लिखा कि जेलों में बंद अपराधी लोगों को धमका रहे हैं और राजधानी में इस तरह का हत्याकांड होने सहित जघन्य अपराधों से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि राजस्थान अपराधियों की ऐशगाह बन गया है. बता दें कि हनुमान बेनीवाल फिलहाल केंद्रीय कृषि कानून के खिलाफ शाहजहांपुर बॉर्डर पर किसानों के साथ धरना दे रहे हैं.
मुख्यमंत्री को कुर्सी बचाने से फुर्सत नहीं, जनता को क्या बचाएंगे
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने RAS अधिकारी युगांतर शर्मा की बहन विद्या की हत्या मामले में प्रदेश सरकार पर हमला बोला है. पूनिया ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. मुख्यमंत्री के पास गृहमंत्रालय है और उनको अपनी कुर्सी बचाने से ही फुर्सत नहीं है तो वो प्रदेश की जनता को क्या बचाएंगे.