राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नगर निकाय का चुनाव तीसरे मोर्चे की मजबूती की तरफ: हनुमान बेनीवाल

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने नगर निकाय चुनावों के परिणाम के बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राजस्थान में 133 सीट पर आरएलपी ने चुनाव लड़ा और 13 सीटों पर जीत दर्ज की. उन्होंने कहा कि आरएलपी का शहरी क्षेत्र में भी जनाधार बढ़ा है .

Result of body election, Nagaur MP Hanuman Beniwal
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल

By

Published : Feb 1, 2021, 3:07 AM IST

जयपुर.आरएलपी संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने नगर निकाय चुनावों के परिणाम के बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राजस्थान में 133 सीट पर आरएलपी ने चुनाव लड़ा और 13 सीटों पर जीत दर्ज की. नागौर में 3, कुचेरा में 2 और मुंडवा में 8 सीटों सहित लगभग 40 सीटों पर आरएलपी दूसरे स्थान पर रही. कई निर्दलीय आरएलपी के सहयोग से भी विजयी हुए.

सांसद बेनीवाल ने कहा कि चुनाव के परिणाम यह बता रहे हैं कि आरएलपी का शहरी क्षेत्र में भी जनाधार बढ़ा है और परिणाम यह बता रहे हैं कि जनता राजस्थान में तीसरे मोर्चे को मजबूती प्रदान कर रही है. इसके सकारात्मक परिणाम 2023 में मिलेंगे. साथ ही पंचायती राज चुनाव से वंचित रहे जिलों में भी आरएलपी मजबूती से चुनाव लड़ेगी.

पढ़ें-1197 वार्डों में कांग्रेस और 1140 वार्डों में भाजपा ने दर्ज की जीत, 52 से ज्यादा जगहों पर बोर्ड बनाएगी कांग्रेस

बता दें कि 20 जिलों के 90 निकायों का चुनाव परिणाम राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी कर दिया है. प्रदेश के 3035 वार्डों का चुनाव कार्यक्रम जारी किया गया था. एक वार्ड में प्रत्याशी की मौत हो जाने के कारण चुनाव नहीं हो पाए. 3034 वार्डों में से 1197 वार्डों में कांग्रेस ने जीत दर्ज की. वहीं, भाजपा ने 1140 वार्डों में जीत दर्ज की. 634 वार्डों में निर्दलीय, 46 वार्डों में एनसीपी, 13 वार्डों में आरएलपी, 3 वार्डों में सीपीआईएम और एक वार्ड में बसपा प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details