राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

शराब कारोबार को लेकर झगड़े में हत्या का मामला, बेनीवाल ने पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल - नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल

नागौर जिले के हरनावा गांव में शराब कारोबार को लेकर रंजिश में एक व्यक्ति की हत्या के मामले में सांसद हनुमान बेनीवाल ने दुख जताते हुए इस मामले में पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने ट्वीट कर इस झगड़े को सामाजिक तूल नहीं देने की भी अपील की है.

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल, Rajasthan Politics
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल

By

Published : May 20, 2021, 8:48 PM IST

जयपुर. नागौर जिले के गच्छीपुरा थाना इलाके के हरनावा गांव में शराब कारोबार को लेकर दो पक्षों में हुए झगड़े की घटना पर नागौर सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया कि शराब कारोबार की लेकर दो पक्षों में हुए झगड़े के कारण एक व्यक्ति की हत्या का मामला दुखद है. उन्होंने दोनों समाज के नेताओं से अपील की है कि शराब कारोबार को लेकर हुए झगड़े को सामाजिक तूल नहीं दें.

यह भी पढ़ेंःकिसान नेता राकेश टिकैत के काफिले में फंसा ऑक्सीजन टैंकर, बाहर निकालने में फूली प्रशासन की सांसें

उन्होंने लिखा कि जिले में सामाजिक समरसता बनी रहे और जातीय द्वैष नहीं फैले. वहीं, इस मामले में बेनीवाल ने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए और लिखा कि इस मामले में पुलिस तंत्र की नाकामी भी बहुत बड़ा कारण है, क्योंकि दिन में दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ था, तब मामला पुलिस के संज्ञान में आ गया था, लेकिन उस वक्त पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाए और झगड़े का रूप बढ़ गया, जिसका ये नतीजा रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details