जयपुर.राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने चुनाव आयोग की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का सिंबल बोतल है और चुनाव आयोग ने इस सिंबल को फ्री सिंबल की श्रेणी में रखा. शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने अपनी गलती सुधार ली है. हनुमान बेनीवाल ने मांग की है कि जिन लोगों की इसमें लापरवाही रही है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.
बेनीवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारी पार्टी रजिस्टर्ड पार्टी है और इसका सिंबल बोतल है. लोकसभा में भी हमारी पार्टी को यह चुनाव चिन्ह नहीं मिला था. गुजरात की पार्टी ने फर्जी रजिस्ट्रेशन करवाकर यह चिन्ह ले लिया था और इसकी एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी. इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. लोकसभा चुनाव में मुझे टायर चुनाव चिन्ह दिया गया था और उस चुनाव चिन्ह पर ही में लोकसभा पहुंचा था.
यह भी पढ़ें:अड्डा गांव में गुर्जर महापंचायत, चिकित्सा राज्य मंत्री ने कहा- शांति पूर्ण तरीके से होगा समस्या का समाधान