जयपुर.कोरोना वायरस के कहर के चलते फिलीपींस में फंसे भारतीय छात्रों की वतन वापसी का मामला गुरुवार को लोकसभा में भी गूंजा. नागौर से आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने नियम 377 के तहत यह मामला सदन में उठाते हुए सरकार से मांग की कि इन छात्रों को विशेष विमान से भारत में लाया जाए.
बेनीवाल ने लोकसभा में उठाया फिलीपींस में फंसे छात्रोंं का मुद्दा बेनीवाल ने सदन में कहा कि फिलीपींस में करीब 1500 भारतीय मूल के मेडिकल छात्र वतन वापसी नहीं कर पा रहे हैं. जबकि फिलीपींस सरकार ने 17 मार्च को इन छात्रों को वतन वापसी के लिए को 3 दिन की मोहलत दी थी. बेनीवाल के अनुसार भारत से फिलीपींस की सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं, जिसके चलते यह छात्र हिंदुस्तान नहीं आ पा रहे हैं. बेनीवाल ने कहा कि इन छात्रों में करीब 50 छात्र नागौर से हैं.
ये पढ़ेंःCorona का कहर: बेनीवाल ने ट्वीट कर CM और शिक्षा मंत्री से की राजस्थान बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित करने की मांग
बेनीवाल ने कहा कि यदि उन छात्रों को समय रहते फिलीपींस से बाहर नहीं निकाला गया तो फिर वहां की सरकार उन्हें वहीं पाबंद कर देगी. ऐसे में इस संवेदनशील मामले को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार को तुरंत निर्णय लेकर इन छात्रों की वतन वापसी करवाना चाहिए.
बता दें कि इससे पहले बुधवार को सांसद हनुमान बेनीवाल ने केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से मुलाकात कर मांग पत्र भी सौंपा था, जिसमें फिलीपींस में फंसे छात्रों की वतन वापसी की मांग की गई थी. वहीं अब सदन में भी बेनीवाल ने यह मामला उठाते वे सरकार से मांग किए हैं.