जयपुर. राजस्थान की राजनीति में तीसरे विकल्प का दम भरने भरने वाली राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी अगले साल उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपना भाग्य आजमा सकती है. राजस्थान से उदय हुई आरएलपी अब यूपी में भी धरातल तलाशने में जुटी है. आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल ने इसके संकेत दिए हैं.
देश में सबसे अधिक विधानसभा सीटें उत्तर प्रदेश में हैं. राजस्थान में दो दलीय राजनीतिक व्यवस्था है. जबकि यूपी में ठीक इसके उलट हालात हैं. यूपी का राजनीतिक इतिहास देखें तो वहां बसपा, समाजवादी पार्टी, भाजपा और अन्य राजनीतिक दलों का समय-समय पर दबदबा रहा है. यही कारण है कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी अब उत्तर प्रदेश में भी राजनीतिक जमीन तलाशना चाहती है.
हालांकि उत्तर प्रदेश में इसकी कितनी गुंजाइश है इसके आकलन का काम आरएलपी कर रही है. इसके लिए यूपी में पार्टी स्तर पर सर्वे भी हो रहा है. जिससे अंदाजा लगाया जा सके कि किन-किन क्षेत्रों में आरएलपी राजनीतिक दलों को टक्कर देने की स्थिति में हो सकती है. फिलहाल प्रारंभिक तौर पर आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने इस दिशा में काम शुरू किया है. अंतिम निर्णय लिया जाना बाकी है. जो सर्वे और तत्कालिक परिस्थितियों के अनुसार ही लिया जाएगा.