राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बॉक्सर विजेंदर सिंह से लेकर हनुमान बेनीवाल तक की छात्र संघ चुनाव में Entry - छात्र संघ चुनाव 2022

छात्र संघ चुनाव 2022 में इंटरनेशनल बॉक्सर विजेंदर सिंह से लेकर सांसद हनुमान बेनीवाल तक की एंट्री हो चुकी है. विजेंदर सिंह ने एनएसयूआई कैंडिडेट रितु बराला के समर्थन में वोट की अपील की है. वहीं, रितु बराला और निर्दलीय प्रत्याशी निर्मल चौधरी ने सांसद हनुमान बेनीवाल से समर्थन मांगा है.

Hanuman Beniwal in Rajasthan Student Union Election
हनुमान बेनीवाल और विजेंद्र सिंह

By

Published : Aug 24, 2022, 8:27 PM IST

Updated : Aug 24, 2022, 10:28 PM IST

जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय के चुनाव विश्वविद्यालय कैंपस और संघटक कॉलेजों तक ही सिमटकर नहीं रह गए. अब इन चुनावों में देश और प्रदेश की कई जानी-मानी हस्तियों ने रूचि दिखाई है. जहां एक ओर इंटरनेशनल बॉक्सर विजेंदर सिंह ने एनएसयूआई कैंडिडेट रितु बराला के समर्थन में वोट की अपील की है तो वहीं रितु बराला और निर्दलीय प्रत्याशी निर्मल चौधरी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और सांसद हनुमान बेनीवाल का समर्थन लेने के लिए उनके घर तक जा पहुंचे, जिनकी फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

राजस्थान विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से छात्र संघ चुनाव के प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी होने के बाद (Rajasthan Student Union Election) प्रत्याशी और उनके समर्थक वोट बैंक साधने में लगे हुए हैं. छात्र नेता सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं. वोटर्स से मिलने के लिए कैंपस से लेकर गांव ढाणी तक चक्कर लगा रहे हैं. यही नहीं, यूनिवर्सिटी के पुराने दिग्गजों से भी समर्थन मांगने पहुंच रहे हैं.

क्या कहा विजेंदर सिंह ने...

इस क्रम में एनएसयूआई अध्यक्ष प्रत्याशी रितु बराला और निर्दलीय प्रत्याशी निर्मल चौधरी (Student Union Elections at Rajasthan University) सांसद हनुमान बेनीवाल के घर भी पहुंचे. जहां बेनीवाल ने दोनों को मुंह मीठा करा कर शुभकामनाएं दी. हालांकि, इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर इस तरह वायरल किया जा रहा है, मानो आरएलपी संयोजक ने इन्हें अपना समर्थन दिया हो. लेकिन बेनीवाल ने कहीं भी इसका जिक्र नहीं किया.

मॉडल सोनिया मान ने क्या कहा...

हालांकि, उन्होंने ट्वीट कर लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों की आड़ में छात्रों की स्वायत्तता खत्म करने और छात्रों पर किए जा रहे लाठीचार्ज की निंदा जरूर की. साथ ही राज्य सरकार पर छात्र संघ चुनाव में सत्ता का जमकर दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाते हुए इसे पूरी तरह अनुचित बताया. इससे पहले इंटरनेशनल बॉक्सर विजेंदर सिंह की भी राजस्थान यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में एंट्री हुई. विजेंदर सिंह ने एनएसयूआई अध्यक्ष पद प्रत्याशी रितु बराला को सपोर्ट करते हुए (International Boxer Vijendra Singh) भारी मतों से विजयी बनाने की भी अपील की.

हनुमान बेनीवाल का ट्वीट...

पढ़ें :NSUI का शक्ति प्रदर्शन, जमकर उड़ाई आचार संहिता की धज्जियां, छात्रों से मांगा समर्थन

उधर, भारतीय जनता पार्टी की ओर से छात्र संघ चुनाव में भाजपा पदाधिकारियों की जिम्मेदारी (ABVP Strategy in Rajasthan) तय की गई है. सीकर के विधि कॉलेज, बालिका महाविद्यालय, आर्ट्स कॉलेज, साइंस कॉलेज, कॉमर्स कॉलेज और शेखावाटी विश्वविद्यालय की जिम्मेदारी बीजेपी के जिला अध्यक्ष से लेकर भाजयुमो और किसान मोर्चा के पदाधिकारियों को भी जिम्मेदारी दी गई है.

Last Updated : Aug 24, 2022, 10:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details