राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Hanuman beniwal in Lok Sabha: संसद में गरजे सांसद, प्रदेश के कोरोना पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिलाने की रखी मांग

शुक्रवार को Lower House में RLP संयोजक और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal in Lok Sabha) ने कोरोना पीड़ितों का मुद्दा उठाया. उन्होंने केन्द्र और राज्य सरकारों से कोविड को लेकर संवेदनशीलता बरतने की वकालत की. बेनीवाल ने राजस्थान के कोरोना से मरने वाले लोगों के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग की.

Hanuman beniwal in Lok Sabha
संसद में गरजे सांसद

By

Published : Feb 12, 2022, 7:13 AM IST

Updated : Feb 12, 2022, 7:51 AM IST

जयपुर. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने शुक्रवार को लोक सभा (Hanuman Beniwal in Lok Sabha) में कोरोना से मरने वाले लोगों के परिजनों को मुआवजा देने का मुद्दा उठाया. उन्होंने मांग की कि मृतकों के परिजनों को 5 से 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए. बेनीवाल ने यह भी मांग की कि राजस्थान में कोरोना से जान गंवाने (Rajasthan Corona Death) वाली 3200 महिलाओं के परिजनों को भी सरकार मुआवजा दे.

सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि कोरोना काल में हुई मौतों का वास्तविक आंकलन करके उनके आश्रितों को आर्थिक संबल (MP Beniwal Talks About Corona Effected Families In LS) दिया जाए. सांसद ने कहा कि कोरोना में जो मौतें हुई वो सरकारी आंकड़ों से कई गुना अधिक है. ऐसे में जिन की मृत्यु कोरोना से हुई परंतु मृत्यु का कारण कोरोना उल्लेखित नही था ऐसे लोगों की मृत्यु कोरोना से मानने के लिए नीति बनाई जाए.

Hanuman beniwal in Lok Sabha

पढ़ें- Beniwal in Lok Sabha: बजट में अगले 25 साल के ढांचागत विकास का दावा...लेकिन इस महंगाई में 25 दिन किस उम्मीद में गुजारें लोग- बेनीवाल

सांसद ने राजस्थान का उदाहरण देते हुए कहा कि राजस्थान में 3200 महिलाओं की मौत कोरोना के कारण होना शासन ने स्वीकार किया परन्तु आज तक उनके परिजनों को मुआवजा (Beniwal Corona Compensation Demand) नहीं दिया गया. राजस्थान में केवल पुरुषों की मौत पर ही परिजनों को मुआवजा दिया गया है.

ये भी पढ़ें-Rajasthan in Parliament Today : लोकसभा में दीया कुमारी और कनक मल कटारा ने उठाया राजस्थान से जुड़ा यह बड़ा मामला...

बेनीवाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की लताड़ के बाद राजस्थान सहित कई राज्यों की सरकारों की आंख खुली और कोरोना काल में हुई मौतों का मुआवजा देने के विषय को संज्ञान में लिया गया. बेनीवाल ने कहा कि सरकार को कोरोना में दिवगंत हुए लोगों के आश्रितों को 50 हजार के स्थान पर पांच से 10 लाख रूपये का मुवावजा दिया जाना चाहिए.

सदन को अवगत कराते हुए हनुमान बेनीवाल ने कहा कि ऐसे कई मामले सामने आए जिसमें किसी मरीज की मौत को कोरोना रिपोर्ट आने से पहले ही हो गई और किसी की रिपोर्ट नेगेटिव आई लेकिन उसकी मौत कोरोना से हुई.

Last Updated : Feb 12, 2022, 7:51 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details