राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी और बेनीवाल पर हुई पत्थरबाजी की घटना को मंत्री हरीश चौधरी ने बताया लोकतांत्रिक विरोध

बाड़मेर में केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी और सांसद हनुमान बेनीवाल पर हुए कथित हमले को लेकर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने प्रतिक्रिया देते हुए इस हमले को लोगों का लोकतांत्रिक विरोध बताया है. उन्होंने कहा कि हनुमान बेनीवाल हमेशा विवादों की राजनीति करते रहे हैं और जिस भाषा का इस्तेमाल वो करते हैं वह उचित नहीं है.

कैलाश चौधरी पर हमला , Attack on Kailash Chaudhary

By

Published : Nov 14, 2019, 5:36 PM IST

Updated : Nov 14, 2019, 6:19 PM IST

जयपुर. बाड़मेर में केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी और सांसद हनुमान बेनीवाल पर हुए कथित हमले को लेकर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने प्रतिक्रिया देते हुए इस हमले को लोगों का लोकतांत्रिक विरोध बताया है. चौधरी ने कहा कि हमला किसी तरह का नहीं हुआ है वह लोगों का लोकतांत्रिक विरोध था, जो हनुमान बेनीवाल की ओर से दिए गए भाषण के विरोध में था.

मंत्री कैलाश चौधरी पर हमले को लेकर बोले हरीश चौधरी

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में गुरुवार को मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि हनुमान बेनीवाल का राजनीतिक कैरियर हमेशा से ही विवादों के सिवाय कुछ नहीं रहा है. उन्होंने कहा कि हनुमान बेनीवाल ने आज तक सकारात्मक काम नहीं किया केवल सुर्खियों में रहने के लिए इस तरह के कार्य करते रहते हैं. वहीं, केंद्रीय मंत्री की गाड़ी के शीशे टूटने को लेकर उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है कि गाड़ी के शीशे लोगों ने तोड़े या कैसे टूटे.

पढ़ें- हरीश चौधरी ने सुनियोजित तरीके से मुझ पर हमला करवाया और यह उन्होंने खुद मान लिया : केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी

हरीश चौधरी ने कहा कि स्थानीय पुलिस ने उल्टा लोकतांत्रिक तरीके से विरोध कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज किया. वहीं, इस दौरान उन्होंने हनुमान बेनीवाल को यह सलाह भी दी कि वह किसानों पर राजनीति करना छोड़ दें. चौधरी ने कहा कि किसानों के लिए राजनीति करें और जनता भी समझ चुकी है कि हनुमान बेनीवाल किसानों पर राजनीति कर रहे हैं.

Last Updated : Nov 14, 2019, 6:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details