जयपुर. बाड़मेर में केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी और सांसद हनुमान बेनीवाल पर हुए कथित हमले को लेकर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने प्रतिक्रिया देते हुए इस हमले को लोगों का लोकतांत्रिक विरोध बताया है. चौधरी ने कहा कि हमला किसी तरह का नहीं हुआ है वह लोगों का लोकतांत्रिक विरोध था, जो हनुमान बेनीवाल की ओर से दिए गए भाषण के विरोध में था.
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में गुरुवार को मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि हनुमान बेनीवाल का राजनीतिक कैरियर हमेशा से ही विवादों के सिवाय कुछ नहीं रहा है. उन्होंने कहा कि हनुमान बेनीवाल ने आज तक सकारात्मक काम नहीं किया केवल सुर्खियों में रहने के लिए इस तरह के कार्य करते रहते हैं. वहीं, केंद्रीय मंत्री की गाड़ी के शीशे टूटने को लेकर उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है कि गाड़ी के शीशे लोगों ने तोड़े या कैसे टूटे.