राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हनुमान बेनीवाल ने किया जोधपुर संभाग के साथ डिजिटल संवाद, लोगों के लिए सुझाव

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने मंगलवार को जोधपुर संभाग के साथ डिजिटल संवाद किया. उन्होंने ई-मेल और कमेंट से आए सवालों पर जवाब भी दिया.

सांसद हनुमान बेनीवाल न्यूज, COVID-19
हनुमान बेनीवाल ने किया जोधपुर संभाग के साथ डिजिटल संवाद

By

Published : Apr 28, 2020, 8:37 PM IST

जयपुर.वैश्विक महामारी कोरोना के संकट काल के दौरान राजनेताओं ने डिजिटल प्लेटफॉर्म को अपने और जनता के बीच संवाद का एक अनोखा माध्यम बना लिया है. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने मंगलवार को इसी माध्यम का उपयोग करते हुए जोधपुर संभाग के बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर, सिरोही, पाली और जोधपुर जिले की समस्याओं को लेकर सामाजिक और राजनीतिक विषयों पर चर्चा की. वहीं ई-मेल और कमेंट से आए सवालों पर जवाब भी दिया.

हनुमान बेनीवाल ने किया जोधपुर संभाग के साथ डिजिटल संवाद

पढ़ें-कोरोना से कैसे लड़ेगा जालोर...20 लाख की आबादी पर सिर्फ 7 वेंटिलेटर

फेसबुक लाइव के जरिए डिजिटल संवाद से जुड़े हनुमान बेनीवाल के साथ इस दौरान हजारों की संख्या में लोग जुड़े. इस दौरान बेनीवाल ने रिफाइनरी में, स्थानीय लोगों को रोजगार में प्राथमिकता, नदियों व बांधों और जल संरक्षण के साथ कोरोना से बचाव को लेकर भी चर्चा की.

पार्टी प्रदेश अध्यक्ष पुखराज गर्ग ने बताया, कि पार्टी संयोजक हनुमान बेनीवाल ने अपने फेसबुक पेज के माध्यम से जन समस्याओं के साथ कई मुद्दों पर चर्चा की और डिजिटल संवाद की कड़ी में ये चर्चा आने वाले दिनों में प्रत्येक संभाग के साथ की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details