जयपुर. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संरक्षक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal demands for farmers in Lok Sabha) ने लोकसभा में केंद्र सरकार से किसान आंदोलन में दिवंगत हुए किसानों के परिजनों को आर्थिक पैकेज देने और आंदोलन के दौरान दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग की है.
लोकसभा में बेनीवाल ने शून्यकाल में किसान आंदोलन में मृत किसानों का मामला उठाया. बेनीवाल ने सदन में कहा कि किसान आंदोलन में करीब 700 किसानों की शहादत हुई. ऐसे में केंद्र सरकार को इस संबंध में सर्वे करवाकर मृतक के परिजनों को आर्थिक पैकेज देना चाहिए.