जयपुर.नीट का पेपर आउट होने के बाद प्रदेश की कांग्रेस सरकार विपक्ष के निशाने पर है. इस मामले पर भाजपा ने सरकार पर सवालिया निशान उठाए हैं. दूसरी ओर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी इस मामले को लेकर प्रदेश की गहलोत सरकार पर निशाना साधा है.
हनुमान बेनीवाल ने कहा है कि नीट परीक्षा -2021 का पर्चा लीक होने की घटना परीक्षा आयोजित करवाने वाली एजेंसी व राज्य के अन्य जिम्मेदारो की मिलीभगत के बिना असम्भव है. इसलिए मामले की जांच बाहर की एजेंसी या सीबीआई से कराई जाए.
अपने जारी बयान में सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि जिस तरह आये दिन परीक्षाओं के पेपर आउट हो रहे है और परीक्षाओं में अव्यवस्था का आलम है उससे मेहनत करने वाले अभ्यर्थियों के सपने चकनाचूर होते हैं. बेनीवाल ने कहा कि इस मामले में जो भी जिम्मेदार है उसकी कड़ी उन लोगो से भी जुड़े होने की संभावना है जो जिम्मेदार पद पर बैठे हैं.